Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डसैलानियों के लिए खोला गया ढिकाला जोन

सैलानियों के लिए खोला गया ढिकाला जोन

रामनगर (नैनीताल)। कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन मंगलवार को सैलानियों के लिए खोल दिया गया है। अब सैलानी इस जोन में डे विजिट के अलावा रात्रि विश्राम भी कर सकेंगे। पहले ही दिन सफारी के दौरान सैलानियों को बाघ के दर्शन हुए। इससे सैलानी काफी रोमांचित नजर आए। मंगलवार को विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने भ्रमण पर आए सैलानियों के कैंटरों को धनगढ़ी गेट पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पार्क प्रशासन ने सैलानियों का मुंह मीठा कराया। बता दें 15 जून को हर वर्ष ढिकाला जोन बंद कर दिया जाता है और 15 नवंबर को खोला जाता है। पार्क निदेशक डॉ. धीरज पांडे ने बताया कि पहले दिन कैंटर और जिप्सी में सैलानी के भ्रमण के लिए रवाना हुए। सैलानियों की सुविधा और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं। पार्क के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कॉर्बेट पार्क में हर वर्ष देसी और विदेशी सैलानी भ्रमण के लिए आते हैं। पहले दिन भ्रमण पर रवाना हुए सैलानी काफी उत्साहित दिखे। ढिकाला रेंजर राजेंद्र सिंह चकरायत ने बताया कि सैलानियों को भ्रमण के दौरान वनराज के दर्शन हुए। सैलानियों ने प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के साथ ही वन्यजीवों के दीदार किए।
यह बोले सैलानी
दिल्ली से आए सैलानी चेतन और उनकी पत्नी हीना ने बताया कि कॉर्बेट का ढिकाला जोन बेहद खूबसूरत है। यहां आकर बाघ देखने को आतुर हूं। पहले भी यहां आ चुके हैं और हर वर्ष यहां आकर जंगल सफारी करते हैं। दिल्ली से ही आई साक्षी ने बताया कि वह पहली बार यहां आई हैं। बाघ नजर आ जाए तो यहां आना सफल हो जाएगा।
पहले दिन 275 सैलानियों ने की जंगल सफारी
कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन में रात्रि विश्राम के लिए 156, जगल सफारी के लिए कैंटर में 119 सैलानी गए। पहले दिन कुल 275 सैलानियों ने जंगल सफारी का लुत्फ उठाया। रेंजर संजय पांडेय ने बताया कि जिप्सी से 156 में से 139 वयस्क, तीन बच्चे, 12 वरिष्ठ नागरिक और दो विदेशी सैलानी रात्रि विश्राम के लिए ढिकाला गए। कैंटर से सुबह की पाली में 63, शाम की पाली में 56 सैलानियों ने जंगल सफारी की।
कॉर्बेट पार्क में ऐसे कराए ऑनलाइन बुकिंग
कॉर्बेट पार्क में जंगल सफारी के लिए सैलानियों को ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी। कॉर्बेट की ऑफिशियल वेबसाइट corbettonline.uk.gov.in है। जिसमें सैलानियों को सभी सूचनाएं मिल जाएंगी। कॉर्बेट के बिजरानी, झिरना, ढेला और दुर्गादेवी जोन में भारतीयों की जंगल सफारी के लिए एक हजार निर्धारित है जबकि विदेशी दो व्यक्तियों के 1900 और छह व्यक्तियों के 3300 रुपये देने होते है। रात्रि विश्राम के लिए भारतीय को 500 रुपये और विदेशियों को 1500 रुपये का भुगतान करना होता है। ढिकाला में रात्रि विश्राम के लिए भारतीयों को 2500 रुपये और विदेशियों को पांच हजार रुपये भुगतान करना होता है। वीवीआईपी रेस्ट हाउस खिनानौली में भारतीयों से पांच हजार और विदेशियों से 12 हजार रुपये शुल्क लिया जाता है। कैंटर सफारी के लिए भारतीयों को 1100 रुपये और विदेशियों को 2200 रुपये देने होते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments