Friday, September 20, 2024
Homeउत्तराखण्डप्रधानमंत्री के सलाहकार भाष्कर खुल्बे दर्शन को पहुंचे बदरीनाथ व केदारनाथ धाम,...

प्रधानमंत्री के सलाहकार भाष्कर खुल्बे दर्शन को पहुंचे बदरीनाथ व केदारनाथ धाम, पुनर्निर्माण कार्यों सहित मास्टर प्लान‌ का लिया जायजा

-केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों व बदरीनाथ मास्टर प्लान हेतु प्रदेश सरकार के प्रयासों को लेकर की सराहना

बदरीनाथ/केदारनाथ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सलाहकार भास्कर खुल्बे आज अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रातः 8.45 बजे केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे। खुल्बे के पहुंचने पर केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों, उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड व जिला पुलिस. प्रशासन ने उनका स्वागत किया। इससे पूर्व बुद्धवार को भाष्कर खुल्बे योगनगरी ऋषिकेश गंगा आरती में शामिल हुए थे। उनके साथ प्रधानमंत्री कार्यालय में उप सचिव मंगलेश घिल्डियाल भी केदारनाथ पहुंचे।

दर्शन के दौरान केदारनाथ धाम के पुजारी बागेश लिंग ने भगवान केदारनाथ जी का रूद्राभिषेक पाठ किया तथा देश की खुशहाली की कामना की।

पूजा अर्चना के बाद खुल्बे ने केदारनाथ धाम में निर्माण कार्यों का अवलोकन भी किया। तथा पुनर्निर्माण कार्यों हेतु प्रदेश सरकार की सराहना भी की।

इस अवसर पर सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर, जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग मनुज गोयल, केदार सभा से उमेश‌पोस्ती, देवस्थानम बोर्ड के मंदिर प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, अरविंद शुक्ला, प्रदीप सेमवाल आदि मौजूद रहे।

इसके पश्चात करीब सवा 11बजे भाष्कर खुल्बे बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हो गये। जोशीमठ से वह सड़क मार्ग से बदरीनाथ धाम पहुंचे। बदरीनाथ धाम पहुंच कर उन्होंने ने जिला प्रशासन एवं यात्रा मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी से मास्टर प्लान के कार्यों की समीक्षा कर जानकारी ली।

वहीं देश के सीमांत पर्यटन ग्राम माणा का भी भ्रमण करने के साथ भगवान बदरीविशाल जी क्षेत्रपाल श्री घंटाकर्ण जी महाराज मंदिर, गणेश गुफा, ब्यास गुफा मंदिर, सरस्वती नदी भीम पुल पहुंचकर दर्शन किये। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि जल्द ही भाष्कर खुल्बे बदरीनाथ मंदिर में दर्शन को पहुंचेंगे व बर्ह्मकपाल भी जायेंगे।

बदरीनाथ धाम में रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी, सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर, जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान, उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी सहित, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल देवस्थानम बोर्ड के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह नेगी, प्रभारी मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, भाष्कर डिमरी, विकास सनवाल आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments