Thursday, January 16, 2025
Homeउत्तराखण्डएयरपोर्ट विस्तारीकरण की कवायद तेज

एयरपोर्ट विस्तारीकरण की कवायद तेज

रुद्रपुर। जिले में एयरपोर्ट निर्माण और विस्तारीकरण के लिए कवायद और तेज हो गई है। नागरिक उड्डयन सचिव दिलीप जावलकर ने एयरपोर्ट निर्माण विस्तारीकरण के लिए पंतनगर पहुंचकर भूमि का मौका मुआयना किया। उन्होंने एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए विभिन्न संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा भी की।
जिला कार्यालय सभागार में हुई बैठक में उन्होंने पूर्व में तैयार प्रस्ताव और वर्तमान प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए कहा कि ऐसी कार्य योजना तैयार की जाए कि रनवे पर एयर बस व बोइंग जैसे विमान भी उतर सकें। उन्होंने कहा कि सुरक्षा, भूमि, रेलवे आदि सभी पहलुओं पर ध्यान देते हुए 3200 मीटर रनवे वाले दो मॉडल जल्द तैयार किए जाएं। मॉडल तैयार करने में निदेशक पंतनगर एयरपोर्ट के अधिकारियों के सुझाव विशेष रूप से शामिल किए जाएं। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़े तो पंतनगर मार्ग को अंडरपास में बदलने की संभावनाओं को भी शामिल किया जा सकता है। डीएम युगल किशोर पंत ने उन्हें पूर्व में प्रस्तावित कार्य योजना, वर्तमान में तैयार कार्य योजना के साथ ही विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर निदेशक पंतनगर एयरपोर्ट राजीव पुनेठा, पीडी एनएचएआई योगेंद्र शर्मा, एसडीएम प्रत्यूष सिंह, जिला पर्यटन विकास अधिकारी पीके गौतम आदि थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments