आरटीओ में दलालों की सक्रियता और विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों पर दलालों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए भारतीय किसान यूनियन (तोमर गुट) के जिलाध्यक्ष संदीप चौधरी की अगुवाई में संगठन पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान यूनियन पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि आरटीओ में दलालों का बोलबाला है और बिना सुविधा शुल्क के कोई काम नहीं होता है। वाहन स्वामियों को बिना दलालों के सहयोग के ड्राइविंग लाइसेंस तक नहीं मिल पा रहा है। मंगलवार को धरना-प्रदर्शन के बाद यूनियन पदाधिकारियों ने आरटीओ को छह सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।
यूनियन पदाधिकारियों ने मांग उठाई है कि आरटीओ में दलालों के जरिये होने वाली धनउगाही पर तत्काल अंकुश लगाया जाए। गाड़ी के पंजीकरण के नाम पर होने वाली वसूली पर रोक लगाई जाए। यूनियन पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वह आरटीओ में महापंचायत करेंगे। धरना-प्रदर्शन में संदीप चौहान, साहिल मलिक, मुस्तकीम अहमद, मेहरदीन अंसारी, तारीफ हुसैन, इम्तियाज अली, महफूज अली, सलीम, गुलजार, फैयाज, युवा जिलाध्यक्ष तारीफ हुसैन, जिला संगठन मंत्री इम्तियाज अली, जिला महासचिव महफूज अली आदि मौजूद रहे।
दूसरी ओर दलालों को लेकर आरटीओ डीसी पठोई का कहना है कि ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाने से लेकर पंजीकरण, टैक्स जमा कराने समेत तमाम प्रक्रियाओं को ऑनलाइन किया जा चुका है। ऐसे में वाहन स्वामियों को दलालों से संपर्क करने की जरूरत ही नहीं है। यदि कोई भी व्यक्ति विभागीय काम कराने के पैसे मांगता है तो इसकी जानकारी उन्हें दी जाए, ताकि संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
आरटीओ में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए दफ़्तर पर गरजे भाकियू पदाधिकारी, कार्यकर्ता
RELATED ARTICLES