जसपुर। भाजपा एवं कांग्रेस के प्रत्याशियों की जीत हार पर बाइक देने की शर्त लगी है। दोनों पक्षों ने इकरारनामा लिख कर गवाहों के हस्ताक्षर करा लिए हैं। यह घटना शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। मोहल्ला जुलाहान निवासी जुम्मा प्रथम पक्ष, गांव रामनगर वन निवासी मोहम्मद अली द्वितीय पक्ष है। मंगलवार को दोनों पक्षों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत हार की शर्त लगाई है। जुम्मा प्रथम पक्ष ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा प्रत्याशी डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल चुनाव में जीतेंगे। यदि वह चुनाव में नहीं जीतते हैं तो द्वितीय पक्ष अपनी बाइक प्रथम पक्ष को बाइक के कागजात के साथ सौंप देगा। यदि चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आदेश चौहान जीत जाते हैं तो जुम्मा प्रथम पक्ष अपनी बाइक द्वितीय पक्ष को रजिस्ट्रेशन के कागजात सहित सौंप देगा। इकरारनामा में गवाह गांव रामनगर वन निवासी महबूब और मोहल्ला जटवारा निवासी नासिर अली के नाम लिखे हैं। यह घटना नगर में चर्चा का विषय बनी हुई है। क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस के दोनों प्रत्याशियों की जीत-हार पर शर्तें लग रही हैं। संवाद
भाजपा कांग्रेस की जीत पर लगी बाइक की शर्त
RELATED ARTICLES