हल्द्वानी। हरिपुर तीनपानी निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में बैटरी चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित मनोज तिवारी की ओर से पुलिस को दी तहरीर में कहा गया है कि मंगलवार देर रात दो लोग उनके घर के पास घुस आए। आवाज सुनाई देने पर उन्होंने शोर मचाया तो दोनों युवक बाइक से बैटरी निकालकर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।