Thursday, January 16, 2025
Homeउत्तराखण्डशिक्षकों की लंबित समस्याओं का निस्तारण जल्द करें

शिक्षकों की लंबित समस्याओं का निस्तारण जल्द करें

भीमताल (नैनीताल)। शिक्षा भवन सभागार में बुधवार को राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने शिक्षाधिकारियों के साथ बैठक की।संघ के पदाधिकारियों ने कहा स्थानांतरण एक्ट के तहत इस वर्ष 15 फीसदी स्थानांतरण होने थे लेकिन जिले में राजकीय प्राथमिक विद्यालय और राउप्रा विद्यालय में एक भी शिक्षक का स्थानांतरण नहीं होने व अन्य संवर्गों में 15 फीसदी स्थानांतरण न होने से शिक्षकों में रोष है।
साथ ही राजकीय आदर्श विद्यालय में जल्द शिक्षकों की नियुक्ति, प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृत करने, निशुल्क पाठ्य पुस्तक सभी बच्चों को उपलब्ध कराने आदि मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की गई।मुख्य शिक्षाधिकारी केएस रावत और जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक हर्ष बहादुर चंद्र ने जल्द समस्याओं का हल करने का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि जनपद में पदोन्नति सूची जारी कर दी जाएगी। बैठक में जिलाध्यक्ष मनोज तिवारी, जिलामंत्री डिकर पडियार, मदन मोहन सिंह बिष्ट, कमल गिनती, जगमोहन पडियार, पूरन पंत, त्रिलोकी नाथ, नवीन चंद्र, नंद राम, मनोज कश्मीरा, सुभाष जुयाल, प्रकाश दिगारी, प्रकाश फुलोरिया, अंकित जोशी आदि मौजूद रहे। संवाद

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments