Saturday, November 2, 2024
Homeउत्तराखण्डहेलमेट न पहनने और ट्रिपल राइडिंग पर पकड़ लेगा कैमरा

हेलमेट न पहनने और ट्रिपल राइडिंग पर पकड़ लेगा कैमरा

हल्द्वानी। कई वाहन स्वामी दोपहिया चलाते समय सवार हेलमेट न लगाने और कार चलाते समय सीट बेल्ट न लगाने की दशा में पुलिस की नजर से बच जाते हैं। हर वक्त चेकिंग नहीं हो पाती है। अब नियमों को तोड़ने वालों पर हर वक्त नजर रखने की व्यवस्था होने जा रही है। परिवहन विभाग कुमाऊं में चार स्थानों समेत प्रदेश में 11 स्थानों पर एएनपीआर कैमरा (आटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन) लगाने की तैयारी कर रहा है। इसमें कैमरा नियम तोड़ने वाले वाहनों को चिह्नित कर लेगा और नंबर प्लेट रीड कर सूचना परिवहन विभाग के साफ्टवेयर में भेज देगा। इसके बाद साफ्टवेयर के माध्यम से ई-चालान होने के साथ सूचना वाहन स्वामी के पास पहुंच जाएगी।
संयुक्त परिवहन आयुक्त एसके सिंह कहते हैं कि सड़क सुरक्षा कोष से साढ़े चार करोड़ की लागत से एएनपीआर कैमरा लगाने की योजना पर काम शुरू किया गया है। पहले चरण में प्रदेश में 11 स्थानों (कुमाऊं में चार और गढ़वाल में सात जगह) पर बार्डर वाले इलाकों में कैमरे लगाने की योजना है। इसमें कोई भी वाहन एएनपीआर कैमरे के सामने से गुजरेगा तो कैमरा हेलमेट न पहनने, ट्रिपल राइडिंग, सीट बेल्ट न पहनने से लेकर ओवर स्पीड को पकड़ लेगा। कैमरे से सूचना परिवहन विभाग के साफ्टवेयर में पहुंचेगी और ई-चालान वाहन स्वामी के पास पहुंच जाएगा। इसके अलावा कितने वाहन गुजरे, किस समय अधिक दबाव रहा यह आंकड़ा भी उपलब्ध हो सकेगा। परिवहन अधिकारियों के अनुसार इस कैमरे के माध्यम से जीएसटी चोरी रोकने में भी मदद मिलेगी।
टैक्स जमा न होने की सूचना भी मिलेगी
हल्द्वानी। आरटीओ (प्रशासन) संदीप सैनी कहते हैं कि नंबर प्लेट के जरिये वाहन के टैक्स जमा करने की स्थिति का भी पता चल जाएगा। अगर टैक्स जमा नहीं है तो उसकी सूचना परिवहन विभाग के सचल दल के पास पहुंच जाएगी। इसके साथ सूचना संबंधित वाहन स्वामी के पंजीकृत नंबर पर पहुंच जाएगी। आरटीओ (प्रवर्तन) नंद किशोर कहते हैं कि हल्द्वानी संभाग में चार स्थान रुद्रपुर, काशीपुर, पुलभट्टा और जसपुर के पास कैमरे लगाने की योजना है। इसके लिए कैमरा लगाने वाली संस्था सर्वे भी कर चुकी है।
दो सौ स्थानों पर कैमरा लगाने की योजना
हल्द्वानी। संयुक्त परिवहन आयुक्त एसके सिंह कहते हैं कि पहले चरण में 11 कैमरे लगाने का काम होगा। यह कार्य फरवरी तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद दो सौ कैमरे चारधाम मार्ग और टनकपुर-पिथौरागढ़ मार्ग पर लगाने की है। यह कार्य मिनिस्ट्री आफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे के सहयोग से किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments