Sunday, August 10, 2025
Homeउत्तराखण्डचौखुटिया की टीम रही विजेता

चौखुटिया की टीम रही विजेता

अल्मोड़ा। एचएनबी स्टेडियम अल्मोड़ा में स्पेशल कंपोनेंट प्लान के अंतर्गत अनुसूचित जाति के बालक वर्ग की दो दिनी अंडर -17 जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच चौखुटिया ने जीत लिया। चौखुटिया ने ताड़ीखेत को 25-14, 25-16 से हराया। प्रतियोगिता के आधार पर बालकों का 25 दिसंबर से शुरू होने जा रहे छह दिनी विशेष प्रशिक्षण शिविर के लिए चयन किया गया। निर्णायक वालीबाल प्रशिक्षक गीता बिष्ट, प्रभा नेगी, तुषार कांडपाल, विक्रम रावत थे। प्रतियोगिता में धौलादेवी, द्वाराहाट, ताकुला, चौखुटिया, ताड़ीखेत ब्लॉक की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के सभी मैच नाक आउट पद्धति से खेले गए।
मुख्य अतिथि अनुसूचित मोर्चा प्रदेश मंत्री नरेंद्र प्रसाद आगरी, विशिष्ट अतिथि अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष धर्मवीर आर्या, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष हरीश कनवाल, प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी अरुण बनग्याल ने संयुक्त रूप से पुरस्कार वितरण किया। वहां पर किशन लाल, अख्तर अली, जीवन प्रकाश, गिरीश चंद्र, सुरेश वर्मा, शिवराज बनकोटी, नवीन वर्मा, हरीश गोस्वामी आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments