रुद्रपुर। ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से उत्तराखंड ग्रामीण आजीविका मिशन के लक्ष्यों का निर्धारण कर दिया गया है। राज्य में 50 हजार एग्री न्यूट्री गार्डन का निर्माण होगा। महिलाओं की ओर से इनमें सब्जियों और फलों का उत्पादन किया जाएगा। इस बार 20 हजार स्वयं सहायता समूहों का गठन होगा।एनआरएलएम से राज्य में दो लाख 10 हजार परिवारों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है जबकि 13 राज्यों में 1500 ग्राम संगठन बनाने का लक्ष्य है। वहीं 95 कलस्टर लेवल फेडरेशन व 60 कृषि आजीविका ब्लॉक बनाए जाएंगे। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत राज्य में 60 हजार 201 महिला किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। ग्राम्य विकास विभाग के सचिव एसए मुरुगेशन ने सभी मुख्य विकास अधिकारियों को वित्तीय वर्ष 2022-23 के विभिन्न लक्ष्यों को भेजा है।इसके साथ ही सभी जिलों में अपने स्तर से विकास खंड वार लक्ष्यों का निर्धारण करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि अल्मोड़ा में 960, बागेश्वर में 1307, चमोली में 1602, चंपावत में 836, देहरादून में 1978, हरिद्वार में 7764, पौड़ी में 7958, पिथौरागढ़ में 1410, रुद्रप्रयाग में 455, टिहरी में 6015, यूएस नगर में 8008, नैनीताल में 7820 व उत्तरकाशी में 3887 कृषि पोषक उद्यान (न्यूट्री गार्डन) का निर्माण किया जाएगा।
उत्तराखंड में किया जाएगा 50 हजार न्यूट्री गार्डन का निर्माण
RELATED ARTICLES