Saturday, December 14, 2024
Homeउत्तराखण्डकोरोना का टूट रहा दम,24 घंटे में मिले 156 पॉजिटिव;एक्टिव केस घटकर...

कोरोना का टूट रहा दम,24 घंटे में मिले 156 पॉजिटिव;एक्टिव केस घटकर 1026 पहुंचे

उत्तराखंड में बुधवार को कोविड के 156 नए केस सामने आए हैं, सर्वाधिक 53 नए केस देहरादून जिले में सामने आए हैं, जबकि सबसे कम एक मामला टिहरी में आया है । इसके साथ ही एक मरीज की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में सैम्पल पॉजिटिविटी की दर 1.56 प्रतिशत रह गई है।साथ ही, 10350 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए। बुधवार को 206 मरीज ठीक हुए हैं, इस कारण प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 1026 रह गई है। इस बीच बुधवार को 12543 लोगों को वक्सीन भी लगाई गई है। इसी के साथ प्रदेश में अब तक 386329 लोगों को तीसरी डोज भी दी जा चुकी है।
हरिद्वार जिले में मिले कोरोना के 11 नए मरीज
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को हरिद्वार जिले में 11 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। जबकि रुड़की और बहादराबाद में चार-चार कोरोना के मरीज मिले हैं। मंगलवार को कोरोना मरीजों की संख्या 28 पहुंच गई थी। लेकिन बुधवार को यह आंकड़ा फिर से घटकर 11 पर पहुंच गया।
लेकिन संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार जिले कुल 11 कोरोना के मरीज मिले हैं। जिसमें रुड़की और बहादराबाद में चार-चार और हरिद्वार शहर में दो और नारसन में एक कोरोना मरीज मिला है।
अल्मोड़ा में 16 मरीज कोरोना पॉजिटिव
बुधवार को जिले में 16 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई। 16 नए मरीजों के साथ ही जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 38 पहुंच गई है। बुधवार को 1 ताकुला, 3 द्वाराहाट, 5 धौलादेवी, 2 चौखुटिया, 4 सल्ट और 1 व्यक्ति भिकियासैंण में कोरोना संक्रमित पाया गया। वहीं अब तक जिले में 16076 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके है। उनमें से 15,456 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है।
नैनीताल जिले में कोरोना के 8 मरीज मिले
जिले में बुधवार को कोरोना के 8 मरीज मिले। जबकि 276 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत ने बताया कि सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उधर, जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 74 रह गई है।
ऋषिकेश में सात लोगों में कोरोना की पुष्टि
तीर्थनगरी ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में सात लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी को होमआइसोलेट कर दिया है। ऋषिकेश सरकारी अस्पताल के स्वास्थ्य पर्यवेक्षक एसएस यादव ने बताया कि बुधवार को अस्पताल में 194 लोगों ने आरटीपीसीआर कराया। इनमें 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि 7 लोगों ने एंटीजन रैपिड टेस्ट कराया था, जिनमें कोरोना की पुष्टि नहीं हुई।
वहीं, यमकेश्वर कोविड नोडल अधिकारी डा. राजीव कुमार ने बताया कि बुधवार को 103 लोगों ने कोरोना जांच कराई थी, इनमें दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। ये लोग स्थानीय हैं। डा. जगदीश जोशी ने बताया कि मुनिकीरेती क्षेत्र में बुधवार को कोरोना का एक भी मामला नहीं आया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments