खटीमा। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सोमवार को मझोला में स्व. मनविंदर सिंह खैरा (पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं किसान नेता) की स्मृति में ओपन क्रास कंट्री रेस का आयोजन किया गया जिसमें यूपी और उत्तराखंड एथलेटिक्स के बालक- बालिका खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। दो किमी बालक दौड़ में हिम्मत सिंह प्रथम, उपेंद्र शर्मा द्वितीय, जीवन जोत तृतीय स्थान पर रहे।
एक किमी बालिका वर्ग में संगीता प्रथम, सरिता द्वितीय, पूजा तृतीय स्थान पर रहीं। विजेता खिलाड़ियों को स्व. मनविंदर सिंह खैरा की पत्नी देवेंद्र कौर ने ट्रॉफी, ट्रैक सूट व नगद धनराशि देकर सम्मानित किया। कनाडा एनआरआई संदीप ग्रेवाल उर्फ सन्नी ने हिम्मत सिंह को पांच हजार और संगीता को ढाई हजार रुपये पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता लवदीप सिंह खैरा व संचालन वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अखलाक अंसारी ने की। इस दौरान ओमिन्दर सिंह खैरा, गुरप्रीत सिंह खैरा, प्रदीप सिंह, कंचनपुरी सोसायटी अध्यक्ष जसविंदर सिंह, हुजूर अहमद, डॉ. डोरीलाल निशांत, प्रताप सिंह, एडवोकेट महेश पटेल, किसान आयोग सदस्य कारज गिल आदि मौजूद रहे।
ओपन क्रास कंट्री रेस में हिम्मत, संगीता ने मारी बाजी
RELATED ARTICLES