Sunday, November 3, 2024
Homeउत्तराखण्डअधिकारियों और जनता को एकजुट होकर करना होगा कार्य: डॉ. पुरूषोत्तम

अधिकारियों और जनता को एकजुट होकर करना होगा कार्य: डॉ. पुरूषोत्तम

पंतनगर। ग्राम्य विकास सचिव डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम और डीएम युगल किशोर पंत ने सुराज दिवस पर चौपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनीं। कहा कि अधिकारियों और जनता को एकजुट होकर काम करना होगा। उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं का जल्द निरस्तारण करने के निर्देश दिए। रविवार को शांतिपुरी खमिया नंबर-2 के राजकीय इंटर कालेज में हुई चैपाल में पीएम आवास योजना, बिजली, सड़क, पेयजल, आवारा पशुओं से निजात, भूमि आदि से संबंधित 44 समस्याएं दर्ज हुईं। इनमें से 23 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। डॉ. पुरुषोत्तम ने कहा कि शासन स्तर की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए शासन में प्रमुखता से पैरवी की जाएगी। उन्होंने शांतिपुरी में मछली तालाब, ट्यूबवेल का स्थलीय निरीक्षण भी किया। इस मौके पर प्रशिक्षु आईएएस अनामिका, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा, सीडीओ तारा ह्यांकी, ब्लॉक प्रमुख ममता जल्होत्रा, कांग्रेस प्रदेश सचिव विनोद कोरंगा, प्रधान चंद्रकला कोरंगा आदि मौजूद रहे।
आवारा पशुओं का मुद्दा छाया
पंतनगर। शांतिपुरी क्षेत्र के हरीश सिंह ने कृत्रिम अंग और राजेंद्र शर्मा ने दुग्ध संघ में दूध की मापतौल में एसएनएफ और फैट की घटतौली की शिकायत की। अभिभावक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कोरंगा ने राजकीय इंटर कॉलेज की दीवार बनवाने की मांग की। क्षेत्रवासियों ने आवारा पशुओं से निजात दिलाने और इच्छुक व्यक्तियों के लिए क्षेत्र में गौशाला संचालन के लिए भूमि की मांग की। सभी मांगों पर डॉ. पुरुषोत्तम ने बीडीओ व एसडीएम को क्षेत्र में गौशाला निर्माण के लिए भूमि तलाशने के निर्देश दिए। ग्राम प्रधानों ने खनन कार्य में पूरे राज्य में एक समान रायल्टी लागू करने की मांग प्रमुखता से उठाई।
सड़क सहित बड़े मुद्दों का हल निकालने के लिए करेंगे मंथन
पंतनगर। ग्राम्य विकास सचिव बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने चौपाल ने कहा कि डीएम के पास समय का अभाव है और यहां समस्याएं बहुत हैं। फिर भी समस्याओं का हरसंभव समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने डीएम से कहा कि यहां के बड़े मुद्दे जैसे सड़क की मांग, घटता दुग्ध उत्पादन आदि पर सचिवालय जाकर मंथन कर जल्द से जल्द समाधान निकालने का प्रयास करेंगे। वहीं, चौपाल में विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए गए थे जिनका अधिकारियों ने निरीक्षण भी किया।
इंदरपुर गांव में चौपाल में डीएम ने सुनी समस्याएं
रुद्रपुर। सुराज दिवस के अवसर पर डीएम युगल किशोर पंत ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय इंदरपुर में आयोजित चौपाल में ग्रामीणों के साथ संवाद किया। उन्होंने कहा कि किसान अपनी फसल का उचित दाम प्राप्त करने के लिए साहूकारों से कतई कर्ज न लें। चौपाल में 14 समस्याएं दर्ज की गई, जिनमें छह समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। ग्रामीण रविंद्र कुमार, रामबाबू, अशोक कुमार, धनेश, शैलेंद्र कुमार ने भू-स्वामित्व न मिलने और कुछ ग्रामीणों ने बिजली की लाइनें के पेड़ों को छूने की शिकायत की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments