रोडवेज की डीलक्स बसों में दिल्ली रूट पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। दून-दिल्ली रूट पर चलने वाली सभी वॉल्वो बसें अब नॉन स्टॉप चलेंगी। रोडवेज प्रबंधन ने ट्रायल पर चलाई बसों की सफलता को देखते हुए यह फैसला लिया है। रोडवेज ने कुछ महीने पहले दून से दिल्ली रूट पर पांच बसें नॉन स्टॉप चलाते हुए यात्रियों के रुझान का ट्रायल लिया। बीच में स्टॉपेज (रेस्टोरेंट) पर रुकने वाली बसें छह घंटे से ज्यादा समय दिल्ली पहुंचने में ले रही थीं जबकि, नॉन स्टॉप बसें साढ़े चार घंटे में दिल्ली पहुंचने लगीं। ऐसे में इन पांच बसों में पहले के मुकाबले यात्री बढ़े। रोडवेज के देहरादून डिपो के सहायक महाप्रबंधक केपी सिंह ने बताया कि दून से दिल्ली रूट पर सुबह पांच बजे से रात 12 बजे के रवाना होने वाली सभी 15 वॉल्वो बसें नॉन स्टॉप जाएंगी। दिल्ली से दून का सफर भी यह नॉन स्टॉप तय करेंगी। उन्होंने कहा कि इससे यात्रियों को कम समय में देहरादून दिल्ली के बीच यात्रा की चाह रखने वालों को सुविधा मिलेगी।
देहादून-दिल्ली रूट पर अब सभी वॉल्वो बसें दौड़ेंगीं नॉन स्टॉप, चार घंटे में पूरा होगा सफर
RELATED ARTICLES