Monday, February 24, 2025
Homeउत्तराखण्डडेंगू ने दी दस्तक, एक मरीज मिला

डेंगू ने दी दस्तक, एक मरीज मिला

हल्द्वानी। जिले में डेंगू ने दस्तक दी है। हल्द्वानी में एक डेंगू रोगी मिला है। हालांकि मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीज के घर के आसपास सर्विलांस में जुट गई है। इसमें पता किया जा रहा है कि कोई अन्य व्यक्ति इस बीमारी की चपेट में तो नहीं आया है। इसके अलावा नगर निगम की टीम ने संबंधित इलाके में फॉगिंग के साथ लार्वी साइडल कर छिड़काव किया है। बरसात में मच्छरजनित डेंगू का खतरा बढ़ जाता है। हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र के एक युवक को सुशीला तिवारी अस्पताल में बुखार समेत अन्य शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था। मरीज की जांच कराई गई तो उसमें डेंगू की पुष्टि हुई। हालांकि युवक स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी हो गया है।सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एहतियातन मरीज के घर के आसपास के क्षेत्र में जानकारी जुटाई है। इसके अलावा नगर निगम की टीम ने इलाके में फॉगिंग कराने के साथ लार्वी साइडल कर छिड़काव किया है। सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने बताया कि एक रोगी मिला था, जो स्वस्थ हो चुका है। अन्य कोई मच्छरजनित बीमारी से जुड़ा केस सामने नहीं आया है। बता दें कि तीन साल पहले डेंगू के काफी मरीज रिपोर्ट हुए थे।
डेंगू से बचाव

  • कहीं पर भी पानी जमा न होने दे
  • दिन में पूरी बांह के कपड़े पहनें, क्योंकि डेंगू का मच्छर दिन में ही काटता है
  • घर में मच्छररोधी कायल, अगरबत्ती आदि का प्रयोग करें
  • बुखार, सिर और बदन में होने वाले दर्द पर लापरवाही न बरतें
  • कूलर की हर हफ्ते सफाई करें या फिर मच्छररोधी दवा डालें
    डेंगू का मरीज मिलने पर डीएम ने जारी किए दिशा निर्देश
    हल्द्वानी। जिले में पहला डेंगू का मरीज मिलने के बाद डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने स्वास्थ्य विभाग, नगर निकायों को साफ-सफाई और कीटनाशक का छिड़काव करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लोगों से सफाई और सावधानी बरतने के लिए कहा है।
    डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि सभी राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। डेंगू के मरीजों का प्राथमिकता के साथ उपचार करें। उन्होंने अस्पतालों में डेंगू एवं वायरल के उपचार संबंधी पर्याप्त दवाई अभी से स्टॉक में रखने के निर्देश दिए है। साथ ही मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए प्रचार-प्रसार करने निर्देश भी दिए हैं। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। जलसंस्थान के अधिकारियों से कहा है कि अपने-अपने क्षेत्रों में शुद्ध जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने, क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को ठीक करने के निर्देश दिए हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments