Saturday, November 16, 2024
Homeउत्तराखण्डअल्मोड़ा और बागेश्वर में छात्रसंघ चुनाव की धूम

अल्मोड़ा और बागेश्वर में छात्रसंघ चुनाव की धूम

अल्मोड़ा। छात्रसंघ चुनाव को राजनीति की पहली सीढ़ी माना जाता है। छात्र राजनीति को लेकर हमेशा चर्चा में रहे एसएसजे विवि के अल्मोड़ा परिसर में हुए नामांकन से अंदाजा लगाया जा सकता है कि भावी पीढ़ी राजनीति में रुचि दिखा रही है। एसएसजे परिसर में नौ पदों के लिए 21 प्रत्याशी चुनाव मैदान हैं। अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशियों का नामांकन रद्द होने से अब एनएसयूआई और एबीवीपी के बीच सीधा मुकाबला होगा। सचिव पद के लिए तीन प्रत्याशियों ने नामांकन कराया, जिसमें से एक नामांकन रद्द हुआ है। चुनाव अधिकारी प्रोफेसर इला साह ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए संजू सिंह, आशीष जोशी, कृष्ण कुमार सिंह नेगी, पंकज सिंह कार्की ने नामांकन कराया। नामांकन पत्रों की जांच के बाद संजू सिंह और आशीष जोशी को अयोग्य घोषित कर दिया गया। अब अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के प्रत्याशी कृष्ण कुमार सिंह नेगी और एबीवीपी के प्रत्याशी पंकज सिंह कार्की के बीच सीधा मुकाबला होगा।
उपाध्यक्ष पद के लिए पंकज फर्त्याल, छात्रा उपाध्यक्ष पद के लिए दिव्या जोशी, रुचि कुटौला ने नामांकन कराया। सचिव पद के लिए गौरव भंडारी, कामेश कुमार, नीतिन खोलिया ने नामांकन पत्र दाखिल किया लेकिन कामेश कुमार चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित किए गए। संयुक्त सचिव पद पर करिश्मा, करिश्मा तिवारी, कोषाध्यक्ष पद पर सविता दानू, अमित फर्त्याल, वैभव सिंह नेगी, भगवत प्रसाद आर्या और सांस्कृतिक सचिव पद पर नितिन रावत ने नामांकन कराया। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए देवाशीष धानिक, आकाश जगपांगी, विज्ञान संकाय प्रतिनिधि के लिए भारतेंदु पंत, शिक्षा संकाय प्रतिनिधि के लिए निकिता टम्टा, दृश्यकला संकाय प्रतिनिधि के लिए दिव्यांशु जोशी, कला संकाय प्रतिनिधि के लिए रोहित बेलवाल, वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि के लिए चंद्र प्रकाश ने नामांकन कराया।
आज होगी आम सभा
अल्मोड़ा। 23 दिसंबर को सुबह 11 बजे से आम सभा होगी। 24 दिसंबर को सुबह नौ से 9.30 बजे तक मतदान सामग्री वितरित की जाएगी। सुबह 10 बजे से अपरान्ह दो बजे तक मतदान होगा। दो से 2.30 बजे तक विश्राम रहेगा। 24 दिसंबर को 2.30 बजे से मतगणना शुरू होगी और परिणाम घोषित किया जाएगा। इसके तुरंत बाद शपथ ग्रहण समारोह होगा।
नामांकन के दौरान छात्रों ने किया शक्ति प्रदर्शन
अल्मोड़ा। छात्रसंघ चुनाव के प्रत्याशियों ने नामांकन के दौरान परिसर में जमकर शक्ति प्रदर्शन किया। समर्थकों ने प्रत्याशी के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। इससे पहले प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालय से गाजे बाजे के साथ जुलूस निकला जो माल रोड होते हुए परिसर में पहुंचा।
नामांकन में पूर्व छात्र नेताओं को भी बुलाया
अल्मोड़ा। नामांकन के दौरान प्रत्याशियों के जुलूस में बाहरी लोग भी शामिल हुए। वह जुलस में जमकर नारेबाजी कर रहे थे। कई प्रत्याशियों ने बाहरी स्थानों से भी पूर्व छात्र नेताओं को बुलाया था। दिन भर कालेज परिसर में चुनावी शोर गूंजता रहा।
जैंती में : सात पदों के लिए आठ नामांकन
जैंती (अल्मोड़ा)। राम सिंह धौनी राजकीय महाविद्यालय जैंती में छात्रसंघ चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को हुए नामांकन में सात पदों के लिए आठ प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। चुनाव अधिकारी डॉ. हेमलता तिवारी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए सीमा नेगी व सुंदर सिंह रजवार, उपाध्यक्ष पद पर तारा, छात्रा उपाध्यक्ष पद पर विमला बिष्ट, कोषाध्यक्ष पद के लिए मनीषा बिष्ट, सचिव पद पर कमल गहतोड़ी, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए चंद्रा, संकाय प्रतिनिधि के लिए चंद्रा आर्या ने नामांकन कराया है।
रानीखेत : सिर्फ अध्यक्ष पद पर सीधा मुकाबला
रानीखेत (अल्मोड़ा)। पीजी कॉलेज रानीखेत में बृहस्पतिवार को किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया। जांच में सभी प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्र भी सही पाए गए। कॉलेज में सिर्फ अध्यक्ष पद के लिए ध्यक्ष पद के लिए दीपक बिष्ट और राहुल बिष्ट के बीच चुनाव होगा। उपाध्यक्ष के लिए यशवर्धन नैनवाल, छात्रा उपाध्यक्ष में लताशा बिष्ट, महासचिव में राहुल कुमार, उपसचिव में नीरज सिंह रावत, कोषाध्यक्ष के लिए राकेश सिंह रावत, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए हरगोविंद सती ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
पुलिस ने हुड़दंगियों को दी चेतावनी
रानीखेत (अल्मोड़ा)। पीजी कॉलेज रानीखेत में छात्रसंघ चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की तैयारी शुरू कर दी हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी टीआर वर्मा ने बैठक कर छात्र-छात्राओं और प्रत्याशियों को व्यवस्था के साथ चुनाव लड़ने और लिंगदोह कमेटी की सिफारिश के अनुपालन में चुनाव में प्रतिभाग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि चुनाव में हुड़दंगियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। वहां कोतवाल नासिर हुसैन, प्राचार्य प्रो पुष्पेश पांडे, डॉ बीबी भट्ट, डॉ भुवन तिवारी, डॉ पंकज प्रियदर्शी आदि थे।
द्वाराहाट : चार पदों पर सीधी टक्कर
द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। पीजी कालेज द्वाराहाट में सुबह 10 बजे से तीन बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री, नाम वापसी और नामांकन पत्रों की जांच की गई। अध्यक्ष पर एबीवीपी के मनोज कुमार, छात्रा उपाध्यक्ष पर प्रियंका रावत और विवि प्रतिनिधि पर जगदीश चंद्र के खिलाफ कोई नामांकन नहीं हुआ है। सचिव पर दीपांशु कांडपाल और सौरभ पाठक, छात्र उपाध्यक्ष पर तुषार साह व नीरज सिंह, संयुक्त सचिव पर दीपक सिंह व राहुल आर्या और कोषाध्यक्ष पद पर नेहा साह व यश तिवारी के बीच सीधा मुकाबला है। 23 दिसंबर आम सभा होगी। प्राचार्य प्रो. एकेजोशी ने सभी छात्र छात्राओं से चुनाव को सफल बनाने की अपील की है।
चौखुटिया : तीन पदों में कोई नामांकन नहीं
चौखुटिया(अल्मोड़ा)। राजकीय महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर मंजू जोशी,उपाध्यक्ष राकेश कुमार, सचिव लालसिंह, संयुक्त सचिव चंद्र कुमार,कोषाध्यक्ष अर्जुन सिंह तथा विश्व विद्यालय प्रतिनिधि किरन ने नामांकन किया। छात्रा उपाध्यक्ष, सांस्कृतिक सचिव व कला संकाय में कोई नामांकन नहीं हुआ। चुनाव प्रक्रिया प्राचार्य डॉ.धनसिंह कुंवर व मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ.प्रभाकर त्यागी के देखरेख में संपन्न हुई। एसडीएम जयवर्धन शर्मा ने 24 दिसंबर तक गोपाल बाबू गोस्वामी राजकीय महाविद्यालय में धारा 144 लगाने का आदेश जारी किया है।
बागेश्वर : आम सभा में प्रत्याशियों ने गिनाईं प्राथमिकताएं
बागेश्वर। बागेश्वर डिग्री कॉलेज में 24 दिसंबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा। अन्य पदों पर एक-एक प्रत्याशी होने से उनका निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है। महाविद्यालय के 2457 मतदाता छात्रसंघ चुनाव में मतदान करेंगे। अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशियों ने कॉलेज में आयोजित आम सभा में चुनाव जीतने के बाद की प्राथमिकताएं गिनाते हुए मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की। बृहस्पतिवार को डिग्री कॉलेज में आयोजित आम सभा में अभाविप से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आशीष कुमार ने कॉलेज में पानी के लिए ट्यूबवेल लगवाने और बंद पड़े जनरल छात्रावास को खुलवाने की बात कही। एनएसयूूआई से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रकाश सिंह ने कैंपस की आधी-अधूरी घोषणाओं को पूरा करवाने, इंटर में 33 फीसदी अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों में प्रवेश दिलाने के लिए संघर्ष करने, महिला छात्रावास खुलवाने आदि के लिए प्राथमिकता से कार्य करने की बात कही। अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी हेमलता लोहार ने कॉलेज के खेल स्टेडियम के निर्माण, पुस्तकालय में पर्याप्त पुस्तकों की उपलब्धता, प्रत्येक विषय के दो-दो प्राध्यापक नियुक्त करने के लिए शासन पर दबाव बनाने की बात कही।
इन पदों पर निर्विरोध निर्वाचन
बागेश्वर। डिग्री कॉलेज में नाम वापसी और प्रपत्रों की जांच के बाद छात्र उपाध्यक्ष पद पर दीपांशु भट्ट, छात्रा उपाध्यक्ष पद पर नेहा फर्त्याल, सचिव पद पर कमलेश कुमार, संयुक्त सचिव पद पर चाहत थापा, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर पंकज कुमार और सांस्कृतिक सचिव पद पर राहुल जोशी का निर्विरोध चयन तय माना जा रहा है।
दुगनाकुरी : छह पदों पर निर्विरोध निर्वाचन, तीन पद रिक्त
बागेश्वर। राजकीय महाविद्यालय में एक-एक नामांकन होने से छात्रसंघ निर्विरोध चुनी गई है। अध्यक्ष पद पर कविता जोशी, उपाध्यक्ष पद पर रोहित कुमार, छात्रा उपाध्यक्ष पद पर रोशनी, सचिव पद पर कोमल भारती, कोषाध्यक्ष पद पर भावना जोशी और संयुक्त सचिव पद पर चंपा गढ़िया को निर्विरोध चुना गया। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि, सांस्कृतिक सचिव और संकाय प्रतिनिधि के पद रिक्त रहे। प्रभारी प्राचार्य डॉ. गोपाल राम और निर्वाचन अधिकारी डॉ. विवेक कुमार ने बताया कि 24 दिसंबर को छात्रसंघ के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी।
कपकोट : सभी पदों पर होगी सीधी टक्कर
कपकोट। कपकोट में छात्रसंघ चुनाव के लिए सभी पदों पर सीधी टक्कर होगी। अध्यक्ष पद के लिए मुकेश शाही और रजनी कुंवर, उपाध्यक्ष पद पर दर्शन दानू और नवीन चंद्र आर्या, उपाध्यक्ष छात्रा पद पर गरिमा कपकोटी और हेमा शाही, सचिव पद पर दीपक गढ़िया और सुंदर सिंह, संयुक्त सचिव पद पर गौरव कपकोटी और नीरज गढ़िया, कोषाध्यक्ष पद पर गौरव मेहता और भरत कोरगा, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर इंदिरा और गरिमा, सांस्कृतिक सचिव पद पर गीता जोशी और हेमा शाही ने नामांकन कराया है। चुनाव अधिकारी डॉ. मुन्ना जोशी ने कहा कि सभी प्रत्याशियों से लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों का पालन करने को कहा गया है।
कांडा : अध्यक्ष का निर्विरोध चुना जाना तय
कांडा। कांडा डिग्री कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष और छात्र उपाध्यक्ष पद के लिए लक्ष्मी भंडारी और रोहित प्रसाद का ही नामांकन होने से इनका निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है। चुनाव प्रभारी डॉ. नागेंद्र पाल ने बताया कि सचिव पद के लिए साक्षी साह और नेहा चंदोला, संयुक्त सचिव पद के लिए हिमांशु आर्या और प्रिया, कोषाध्यक्ष पद के लिए शिवानी धपोला और रुचिका माजिला, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद के लिए जीवंती राठौर और प्रीति भंडारी के बीच मुकाबला होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments