हल्द्वानी। संस्कृत शिक्षा निदेशक शिव प्रसाद खाली ने सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने अपेक्षित प्रपत्रों, कक्ष व छात्रावासीय कक्षों का हाल देखा। छात्रों के साथ संस्कृत में संवाद किया और उन्हें संस्कृत में बातचीत करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर श्रीराम संस्कृत पाठशाला के प्रधानाचार्य हरीश चंद्र जोशी ने संस्कृत विद्यालयों में लंबित 126 प्रबंधकीय संस्कृत शिक्षकों को मानदेय के दायरे में लाने की मांग की। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडेय, कीर्ति चंद्र कलौनी, जानकी त्रिपाठी, डॉ. नारायण दत्त थुवाल, कृष्ण चंद्र पांडेय, साकेत पाठक, दीप चंद्र जोशी, रजनी बेलवाल, डॉ. नवीन चंद्र जोशी आदि मौजूद रहे।
निदेशक ने किया संस्कृत महाविद्यालय का निरीक्षण
RELATED ARTICLES