काशीपुर। रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कॉर्बेट के 26वें अधिष्ठापन समारोह में नए पदाधिकारियों को उनके पद का कार्यभार सौंपा गया। रामनगर रोड स्थित एक होटल में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि क्लब के मंडलाध्यक्ष पवन अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि देवेंद्र अग्रवाल की मौजूदगी में पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान अध्यक्ष डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, उपाध्यक्ष डॉ. तनु सिंह, सचिव सुरुचि सक्सेना, कोषाध्यक्ष डॉ. सोनल मेहरोत्रा, संयुक्त सचिव अनिल लड्ढा, मीडिया प्रभारी मिनी अरोरा ने कार्यभार ग्रहण किया। नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. आत्रेय ने रोटरी के कल्याण पथ पर चलने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष जैनिफर जोन्स और मंडलाध्यक्ष पवन के नेतृत्व में रोटरी सर्वहितकारी कार्यों से समाज को लाभान्वित करेगा।
सचिव सुरुचि ने वर्षभर की योजनाएं बताईं। क्लब की पत्रिका संचरण एवं फ्लैग का विमोचन भी किया गया। विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, डॉ. अमरजीत साहनी, मनोज जोशी, डॉ. अर्चना चौहान ने क्लब की सदस्यता ग्रहण की। डॉ. सोनल मेहरोत्रा, मिनी अरोरा ने संचालन किया। क्लब ट्रेनर अरुण भक्कू ने आभार जताया। इस मौके पर कमांडेंट कर्नल आरके शर्मा, एसपी चंद्रमोहन सिंह, मेजर मुनीशकांत शर्मा, उमेश जोशी, विमला गुड़िया, ममता सेठी, सीमा मल्होत्रा, विमल गुड़िया, संजय शर्मा, डॉ. नरेश मेहरोत्रा, राजीव घई आदि रहे।
रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कार्बेट की डॉ. दीपिका बनी अध्यक्ष
RELATED ARTICLES