देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर आध्यात्मिक गुरु और दून योग पीठ देहरादून के संस्थापक आचार्य बिपिन जोशी के पावन सानिध्य में दून योग पीठ देहरादून ने विशेष पूजा अर्चना कर दीर्घायु जीवन की मंगल कामना की। आचार्य जोशी ने कहा कि आज विश्वकर्मा जयंती है जो प्राचीन व पौराणिक शिल्पी हैं। वहीं नरेंद्र मोदी आधुनिक भारत निर्माण के शिल्पी और विश्वकर्मा हैं। यदि हम सभी सामुहिक रूप से मिलकर भारत के नवनिर्माण में लग जाएं तो, भारत विश्व गुरु बन कर संपूर्ण विश्व का नेतृत्व करेगा। इस अवसर पर अनिल डोभाल, मनवर सिंह कपरवान, नेहा अग्रवाल, प्रगति गुप्ता, अंकिता यादव , योग साधिका राधा गैड़ा, योगाचार्य सोनी रावत आदि उपस्थित रहे।
दून योग पीठ ने पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया
RELATED ARTICLES