Tuesday, December 10, 2024
Homeउत्तराखण्डबड़ी साजिश का पर्दाफाशःरेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर रखने वाला गिरफ्तार

बड़ी साजिश का पर्दाफाशःरेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर रखने वाला गिरफ्तार

हरिद्वार। जिले में जीआरपी ने बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर रखने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी यूपी के रामपुर जिले का रहने वाला है। जिसका नाम अशोक है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
हरिद्वार जीआरपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें मुरादाबाद रेलवे मंडल के कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि मोतीचूर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर पड़ा है। सूचना मिलते ही हरिद्वार जीआरपी तत्काल हरकत में आई और मौके पर पहुंचीण् पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो एक व्यक्ति रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध हालात में घूमता हुआ नजर आया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे ये डेटोनेटर सिग्नल पटाखा रेलवे गुफा के पास पड़ा मिला था।  बता दें कि रेलवे ने कोहरे के दौरान गाड़ी की गति नियंत्रित करने के लिए डेटोनेटर का इस्तेमाल किया जाता है। डेटोनेटर एक तरीके से ट्रेन रोकने के काम आता है। जिसमें बहुत अधिक धमाका होता है और इसकी आवाज सुनने के लिए उसने ट्रैक पर लगाया था। जीआरपी हरिद्वार के थानाध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया गया है। सिग्नल फॉग पटाका यडेटोनेटर ट्रेन रोकने के काम आता है और इसमें तेज आवाज होती है मगर यह नुकसान नहीं पहुंचाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments