पिथौरागढ़। कनालीछीना के लोगों को जल्द ही महाविद्यालय की सौगात मिल जाएगी। इस सत्र से महाविद्यालय का संचालन किया जाएगा। महाविद्यालय संचालन के लिए तैयारी तेज हो गई हैं। पहले चरण में पांच विषयों से शुरुआत की जाएगी। जून-जुलाई में कॉलेज संचालन की उम्मीद है, जिसकी प्रक्रिया चल रही है।
कनालीछीना युवाओं को अब इंटर के बाद उच्च शिक्षा के लिए पिथौरागढ़, अल्मोड़ा नहीं जाना पड़ेगा। जीआईसी भवन की कक्षों में महाविद्यालय संचालन की तैयारी की जा रही है। पहले चरण में क्षेत्र के युवाओं को हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, राजनीतिशास्त्र, अर्थशास्त्र विषय पढ़ने की सुविधा मिलेगी। धीरे-धीरे यहां पर अन्य विषय भी खोले जाएंगे। कॉलेज खुलने के बाद सबसे अधिक लाभ आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के उन बच्चों को मिलेगा जो इंटर के बाद आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते। क्षेत्र में ही महाविद्यालय खुलने से उनकी पढ़ाई आसान हो जाएगी। वहीं मिताड़ीगांव में महाविद्यालय के भवन निर्माण की तैयारी की जा रही है। मिताड़ीगांव के लोगों ने कॉलेज निर्माण के लिए 250 नाली भूमि दी है। इस क्षेत्र का निरीक्षण कर शासन को पहले ही रिपोर्ट भेज दी गई है।
कनालीछीना महाविद्यालय का संचालन इसी सत्र से शुरू होना है। शिक्षा निदेशक से इस मामले में वार्ता की गई। तिथि तय कर महाविद्यालय का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा। महाविद्यालय संचालन के लिए कार्यवाही गतिमान है। – डॉ. अशोक नेगी, प्राचार्य, पिथौरागढ़ परिसर।
कनालीछीना महाविद्यालय में पांच विषयों से शुरू होगा संचालन
RELATED ARTICLES