रुद्रपुर। राज्य स्तरीय अंडर-20 बालिका फुटबाल स्पर्धा के छठे दिन यूएस नगर, पिथौरागढ़, बागेश्वर और मुनस्यारी की टीम ने मुकाबला जीता। मंगलवार को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। सोमवार को मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल निदेशालय व फुटबाल उत्तराखंड के समन्वय से स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। जिला क्रीड़ाधिकारी अख्तर अली ने बताया कि टूर्नामेंट के छठवें दिन पहला मैच ऊधमसिंह नगर और चमोली के बीच खेला गया। इसमें यूएस नगर की टीम ने 1-0 से जीत हासिल की। दूसरा मुकाबला हरिद्वार और पिथौरागढ़ के मध्य खेला गया। इसमें पिथौरागढ़ 1-0 से विजयी रहा। तीसरा मैच चंपावत और पौड़ी के बीच खेला गया। इसमें दोनों टीम बराबरी पर रहीं।
चौथा मैच चमोली और मुनस्यारी के बीच खेला गया। इसमें मुनस्यारी ने 2-0 से जीत हासिल की। पांचवां मैच बागेश्वर और देहरादून के बीच खेला गया जो बराबरी पर रहा। छठा मैच पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा के बीच खेला गया। इसमें पिथौरागढ़ की टीम ने 1-0 से विजय हासिल की। इस दौरान उप क्रीड़ाधिकारी वरुण बेलवाल, धीरज जोशी, कैलाश सिंह, सुधा जोशी, ममता बोहरा, आदि थे।
फुटबाल: यूएस नगर, पिथौरागढ़, बागेश्वर व मुनस्यारी की टीम ने जीता मैच
RELATED ARTICLES