सेवायोजन कार्यालय की ओर से शुक्रवार को आयोजित रोजगार मेले में युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान 237 युवाओं को विभिन्न कंपनियों में नौकरी मिली। जबकि 311 अभ्यर्थियों को दूसरे राउंड के लिए बुलाया गया है। उसके बाद ही इन युवाओं नौकरी मिल पाएगी। परेड ग्राउंड के पास स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में आयोजित रोजगार मेले में 2153 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। जिनमें से विभिन्न इंटरव्यू और अन्य प्रक्रियाओं के बाद 237 युवाओं को नौकरी के लिए चुना गया। जिनमें 186 पुरुष और 55 महिलाएं शामिल रहीं। मेले में 40 निजी कंपनियों ने युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि युवाओं में रोजगार मेले को लेकर उत्साह देखते ही बन रहा था। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विभाग की ओर से समय-समय पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है। आगे भी रोजगार मेले आयोजित किए जाते रहेंगे, जिनके लिए युवाओं को तैयार रहना चाहिए।
हर दूसरे महीने आयोजित होता है रोजगार मेला
कोरोना की दूसरी लहर के बाद इसी साल मई में रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। जबकि मई से पहले बीते साल 2021 के दिसंबर माह में रोजगार मेला आयोजित किया गया था। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि कोरोना की स्थिति सामान्य होने के बाद से मई माह के बाद हर दूसरे माह रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थियों को 15 से 20 दिन पहले समाचार पत्रों व अन्य माध्यमों से सूचित किया जाता है। इसके अलावा कोविडकाल के बाद मेले में प्रतिभाग करने के लिए ऑफलाइन पंजीकरण को अनिवार्य किया गया है। जिसके लिए अभ्यर्थियों को 20 से 25 दिनों का समय दिया जाता है। पंजीकृत अभ्यर्थियों को ही मेले में प्रतिभाग करने का मौका दिया जाता है। मेले में निजी कंपनियों की ओर से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाते हैं। कई कंपिनयां मेले में ही साक्षात्कार लेकर अभ्यर्थी को नौकरी के लिए चयनित करती हैं। जबकि कुछ कंपनियां अभ्यर्थियों को दूसरे चरण के साक्षात्कार के लिए भी चयनित करती हैं। दूसरा चरण पास करने के बाद ही उन्हें नौकरी दी जाती है।
भ्रष्टाचारियों के लिए है सरकारी नौकरी, बेरोजगारों को सिर्फ प्राइवेट से उम्मीद
RELATED ARTICLES