Saturday, December 14, 2024
Homeउत्तराखण्डबिहार के पूर्व डीजीपी गुप्‍तेश्‍वर पांडेय ने पूछा, जमीन में हमरा हिस्‍सा...

बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्‍तेश्‍वर पांडेय ने पूछा, जमीन में हमरा हिस्‍सा देबू की ना, मां ने दिया यह जवाब

बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक गुप्‍तेश्‍वर पांडेय (Ex DGP Gupteshwar Pandey) को पुश्‍तैनी जमीन की चिंता सता रही है। अपनी चिंता वे मां के सामने व्‍य‍क्‍त कर दी है। कहते हैं कि वे साधु हो गए तो क्‍या उन्‍हें जमीन में हिस्‍सा नहीं मिलेगा। उनकी मां, कहती हैं कि उसकी नजर में साधु हो सकते हो, मेरी नजर में तो बेटा ही हो। आप चौंक गए होंगे। लेकिनसीरियस होने की जरूरत नहीं है। दरअसल पूर्व डीजीपी अपनी मां से हल्‍के-फुल्‍के अंदाज में भोजपुरी में बतिया रहे हैं। मां-बेटे के इस संवाद का वीडियो उन्‍होंने फेसबुक पर शेयर किया है। यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर लगता ही नहीं कि मां से बात कर रहा व्‍यक्ति बिहार के सबसे शीर्ष पुलिस अफसर के पद पर रह चुका है। यहां है तो बस मां और बेटा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments