Tuesday, November 5, 2024
Homeउत्तराखण्डएसडीएम पर हमला करने के आरोपी चार फिल्डर गिरफ्तार

एसडीएम पर हमला करने के आरोपी चार फिल्डर गिरफ्तार

काशीपुर। एसडीएम पर हमला करने के आरोपी चारों फिल्डर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए हैं। आरोपी क्रेटा कार से फिल्डिंग कर अपने खनन वाहन निकालते थे। आरोपियों से घटना में प्रयोग की गई क्रेटा कार भी बरामद हो गई है। एसडीएम अभय प्रताप सिंह के चालक दीपक कुमार ने शुक्रवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया था कि 22 दिसंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे एसडीएम जैतपुर कुंडेश्वरी रोड पर स्कूल के पास खनन की चेकिंग कर रहे थे। तभी कुछ लोग एक गाड़ी से एसडीएम की गाड़ी का पीछा कर रहे थे। इसी बीच खनन के कुछ वाहन दिखाई दिए। चेकिंग के लिए एसडीएम गाड़ी से उतरने लगे। ठीक उसी समय क्रेटा गाड़ी के चालक ने एसडीएम की गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर में एसडीएम बाल-बाल बच गए। टक्कर मारने के बाद क्रेटा गाड़ी चालक गाड़ी लेकर भाग गया लेकिन गाड़ी का नंबर एसडीएम के उन्होंने (चालक) नोट कर लिया। गाड़ी का नंबर यूके-18 पी-9899 था। घटना की सूचना कुंडेश्वरी चौकी इंचार्ज को दी गई। केस दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई।
रविवार शाम सीओ वंदना वर्मा ने घटना का खुलासा किया। बताया कि क्रेटा गाड़ी के मालिक का पता लगाते हुए पुलिस ने प्रकाश में आए लोगों के यहां दबिश दी तो वे अपने घरों से फरार मिले। बाद में मुखबिर की सूचना पर क्रेटा गाड़ी और उसके चालक समेत चार लोगों को मानपुर रोड से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी चालक रियाज आलम, शाहरुख अली, अरबाज और अरशद निवासी ग्राम घोसीपुरा, तहसील स्वार जिला रामपुर (यूपी) हैं। पुलिस के अनुसार घटना के समय कार रियाज चला रहा था। आरोपियों ने बताया कि उनके खनन के वाहन चलते हैं और इसी क्रेटा कार से फिल्डिंग कर वह अपने खनन वाहनों को आसानी से निकाल ले जाते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments