Wednesday, November 6, 2024
Homeउत्तराखण्डगुरकीरत ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सूर्यम को 519 मतों किया पराजित

गुरकीरत ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सूर्यम को 519 मतों किया पराजित

काशीपुर। राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में गुरकीरत सिंह भुल्लर छात्रसंघ अध्यक्ष निर्वाचित हुए। उन्होंने सीधे मुकाबले में अभाविप के प्रत्याशी सूर्यम श्रीवास्तव को 519 मतों से पराजित किया। गुरकीरत सिंह भुल्लर को 1476 और सूर्यम श्रीवास्तव को कुल 957 मत मिले। महाविद्यालय प्रशासन ने चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के तुरंत बाद सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनियता की शपथ ग्रहण कराई। शनिवार को राधेहरि महाविद्यालय में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान हुआ। इस दौरान कुल मतदाता 5731 में से 2669 छात्र-छात्रा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान अध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष, वि श्वविद्यालय प्रतिनिधि व कला संकाय प्रतिनिधि पद के लिए मतदान हुआ। जबकि उपाध्यक्ष रिशु सिंह, छात्रा उपाध्यक्ष हरजिंदर, वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि रजत तिवाड़ी और विज्ञान संकाय प्रतिनिधि सुनील कुमार निर्विरोध चुने गए।
दोपहर लगभग 3.30 बजे ऑडिटोरियम की दूसरी मंजिल में मतगणना प्रक्रिया संपन्न हुई और देर शाम 9.15 बजे विजयी मतदाताओं की घोषणा की गई। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दावेदार गुरकीरत सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अभाविप के सूर्यम श्रीवास्तव को कांटे की टक्कर में 519 मतों से पराजित कर जीत हासिल की। गुरकीरत सिंह भुल्लर ने 1476 और सूर्यम श्रीवास्तव को कुल 957 और किदार्थ सिंह सिद्धू को 79 मिले। मतगणना प्रक्रिया संपन्न होने के बाद प्राचार्य डॉ. चंद्रराम ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनियता की शपथ ग्रहण कराई। इस मौके पर छात्रसंघ चुनाव के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. महीपाल सिंह, प्रो. डॉ. मृत्युजंय सिन्हा, डॉ.रीता सचान, डॉ. स्नेह लता, डॉ.मेवा फरोश, डॉ. रमेश कश्यप, प्रो. आशा राणा आदि मौजूद रहे।
333 छात्र-छात्राओं ने नोटा का किया प्रयोग
काशीपुर। राधेहरि महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में 333 छात्र-छात्राओं ने किसी भी प्रत्या शी को पसंद नहीं करते हुए नोटा में मतदान किया। मतगणना के दौरान अध्यक्ष पद पर 4, सचिव पद पर 51, संयुक्त सचिव पद पर 94, कोषाध्यक्ष पद पर 50, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर 91 और कला संकाय प्रतिनिधि पद पर 43 कुल 333 छात्र-छात्रों ने नोटा का प्रयोग किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments