Tuesday, December 10, 2024
Homeउत्तराखण्डस्वास्थ्य सचिव ने निर्माणाधीन अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण

स्वास्थ्य सचिव ने निर्माणाधीन अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण

स्वास्थ्य सचिव और चिकित्सा विभाग की डायेक्टर पंकज पांडे ने शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचकर स्वाथ्य विभाग के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उत्तरी हरिद्वार में निर्माणाधीन अस्पताल की भूमि के नीचे जल संस्थान की राइजिंग लाइन को अस्पताल भूमि से अन्य स्थान से ले जाने के निर्देश दिए। जिसका प्रपोजल जल्द से जल्द बनाने के निर्देश दिए गए। वहीं महिला अस्पताल के निकट बन रहे 200 बैड के सीआरडब्ल्यू का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने सभी निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश जारी किए। स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडेय शुक्रवार हरिद्वार पहुंचे जहां उन्होंने हरिद्वार में निर्माणाधीन अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य सचिव ने भूपतवाला पहुंचकर निर्माणाधीन अस्पताल का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य सचिव को मौके पर बताया गया कि जिस स्थान पर अस्पताल का निर्माण कार्य किया जाना है उस भूमि के नीचे जल संस्थान की राइजिंग लाइन जा रही है। स्वास्थ्य सचिव ने पेयजल की मुख्य लाइन को उस स्थान से हटाकर अन्य स्थान को ले जाने की कार्ययोजना जल्द बनाने के निर्देश दिए। साथ ही प्रतिमाह कार्य की प्रगति रिपोर्ट भी तैयार कर सीएमओ को देने के दिशा निर्देश भी दिए। जिसके बाद उन्होंने जिले के महिला अस्पताल के निकट निर्माणाधीन 200 बैड के मदर एंड चाइल्ड केयर वार्ड का निरीक्षण भी किया। स्वास्थ्य सचिव ने मदर एंड चाइल्ड केयर वार्ड का एक रास्ता जिला अस्पताल से जोड़ने के निर्देश भी दिए। स्वास्थ्य सचिव ने जगजीतपुर स्थित निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण किया। स्वास्थ्य सचिव ने निर्माणाधीन कार्यो में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। इस दौरान स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडेय के साथ स्वास्थ्य विभाग की डायरेक्टर डॉ.शैलजा भटट, सीएमओ डॉ. कुमार खगेंद्र सिंह, सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments