Wednesday, November 27, 2024
Homeउत्तराखण्डउत्तराखंड में घर बनाना होगा महंगा! बाहरी रेत-बजरी पर रोक; ट्रांसपोर्टरों ने...

उत्तराखंड में घर बनाना होगा महंगा! बाहरी रेत-बजरी पर रोक; ट्रांसपोर्टरों ने किए ट्रकों के पहिए जाम

उत्तराखंड में आने वाले दिनों में घर बनाना महंगा हो जाएगा? बाहरी राज्यों से रेत-बजरी पर रोक लगाए जाने के बाद अब ट्रांसपोर्टर भी लामबंध हो गए हैं। ऐसे में घर बनाने के लिए निर्माण कार्य मटीरियल के दामों में भी उछाल आना लाजमी हो गया है। उत्तराखंड में बाहरी राज्यों से रेत, बजरी लाने पर लगी रोक के खिलाफ ट्रांसपोर्टरों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। दून डम्पर जन कल्याण समिति ने सरकार के फैसले के विरोध में डम्पर खड़े करने का फैसला किया है। ट्रांसपोर्टरों के इस कदम से देहरादून में बिल्डिंग मरीरियल और महंगा होने का खतरा पैदा हो गया है। दरअसल कुछ समय पूर्व राज्य सरकार ने हिमाचल सहित अन्य राज्यों से उत्तराखंड में रेत, बजरी आदि लाने पर रोक लगा दी है। इससे पांवटा साहिब से उत्तराखंड में खनन सामग्री नहीं आ पा रही है।देहरादून जिला प्रशासन की ओर से बाहर से आने वाले वाहनों की जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई है जिसे बाहर से रेत, बजरी लाने वाले वाहनों को जब्त करने का अधिकार दिया गया है। प्रशासन के इस फैसले के बाद पिछले तीन दिनों में कई ट्रकों के खिलाफ चालान आदि की कार्रवाई हो गई है। इससे नाराज ट्रक ऑपरेटरों ने हड़ताल शुरू कर दी है। हिमाचल से उत्तराखंड में मटिरियल की सप्लाई करने वाले ट्रांसपोर्टरों के समूह दून डम्पर जन कल्याण समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार पांडे ने बताया कि सरकार व जिला प्रशासन के निर्णय के खिलाफ ट्रांसपोर्टरों ने सभी ट्रक व डम्पर खड़े कर दिए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सुप्रीम कोर्ट के साफ दिशा निर्देश हैं कि रेत, बजरी पर रोक नहीं लगाई जा सकती लेकिन राज्य सरकार की ओर से इस तरह के आदेश किए गए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें क्रशर से तैयार माल भी नहीं लाने दिया जा रहा है।
मटीरियल की किल्लत होने का खतरा
सरकार की ओर से बाहरी राज्यों से रेत, बजरी की सप्लाई बंद किए जाने के बाद पहले ही दून में रेत प्रति टन चालीस रुपये तक महंगी हो चुकी है। लेकिन इसके बाद अब ट्रांसपोर्टरों की ओर से पूरी तरह हड़ताल किए जाने के फैसले से यह कीमत और बढ़ सकती है। यही नहीं, राजधानी में मटीरियल का संकट पैदा होने की नौबत भी आ गई है।
चार वाहन सीज, दो लाख रुपये जुर्माना
प्रतिबंध के बावजूद बाहरी राज्यों से आ रही खनन सामग्री के वाहनों पर प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की। चार वाहन सीज कर भारी जुर्माना लगाया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर देहरादून में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। डीएम डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि एसडीएम डोईवाला युक्ता मिश्रा के नेतृत्व में राजस्व विभाग ने डोईवाला क्षेत्र में शनिवार देर रात को छापेमारी की। इसमें हरियाणा, सहारनपुर (यूपी) से रेत लादकर आ रहे चार डंपर वाहन सीज किए गए। साथ ही संचालकों पर ?दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। छापेमारी टीम में पुलिस टीम के साथ जिला खान अधिकारी वीरेंद्र सिंह भी शामिल रहे। चेताया कि भविष्य में भी छापेमारी जारी रहेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments