हल्द्वानी। गुरु गोविंद सिंह चार साहिबजादे तथा माता गुजर कौर की महान शहादत के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा चार साहिबजादे से कालाढूंगी रोड पर सोमवार को प्रभातफेरी निकाली गई। संगत शबद कीर्तन मित्तर प्यारे नू हाल मुरीदा का गायन करते हुए पंजाबी कॉलोनी हीरानगर मुखानी होते हुए वापस गुरुद्वारे पहुंची। गुरुद्वारे में अखंड पाठ हुआ। इस अवसर पर लंगर भी बांटा गया। गुरुद्वारे के प्रधान अमनदीप सिंह ने बताया कि हर साल चारों साहिबजादे का शहीदी दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर हरजीत सिंह, रविंदर पाल सिंह, सुरेंदर सिंह, बबली, पप्पू वीर आदि सेवादार मौजूद रहे।
गुरुद्वारा चार साहिबजादे से निकली प्रभातफेरी
RELATED ARTICLES