प्रधान को थप्पड़ मारने के मामले में एसओ सहसपुर के खिलाफ डीजीपी ने जांच के आदेश दिए हैं। डीजीपी ने एसपी देहात से इस मामले में तीन दिनों में जांच रिपोर्ट मांगी है। ग्राम प्रधान अपने क्षेत्र की कुछ समस्याओं को लेकर एसओ के पास गए थे। तब यह मामला हुआ। मंगलवार को ग्राम प्रधानों का प्रतिनिधिमंडल डीजीपी अशोक कुमार से मिला। उन्होंने डीजीपी को बताया कि ग्राम प्रधान छरबा अपने साथ कुछ लोगों को लेकर सोमवार को एसओ सहसपुर से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान कुछ गहमागहमी हुई तो एसओ ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। उन्होंने एसओ सहसपुर को हटाने की मांग की। इस पर डीजीपी ने एसओ सहसपुर के खिलाफ एसपी देहात कमलेश उपाध्याय को जांच करने के निर्देश दिए हैं।
बिधौली में झगड़े के 12 आरोपी गए जेल
बिधौली क्षेत्र में रविवार को फायरिंग का मामला सामने आया था। यहां स्थानीय लोगों और हरियाणा के कुछ लोगों के बीच झगड़ा हुआ था। बताया गया कि कुछ दिन पहले भी वहां पर झगड़ा हुआ था। इस मामले में हरियाणा के ये दबंग बदला लेने के लिए क्षेत्र में आए थे। इस पूरे मामले में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने आरोपियों पर कार्रवाई के आदेश दिए थे। साथ ही बिधौली क्षेत्र के पुलिस स्टाफ को थाने से संबद्ध कर दिया गया था। इस मामले में सभी 12 आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
प्रधान को थप्पड़ मारने के मामले में एसओ के खिलाफ जांच
RELATED ARTICLES