अल्मोड़ा। बारिश में मलबा आने से जिले की कई सड़कें बंद हैं। प्रशासन ने सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी तैनात की है। पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा में 11 मिमी बारिश हुई। दिन भर रुक-रुक कर बारिश होती रही।
शुक्रवार से शुरू हुई बारिश शनिवार को भी जारी रही। दिन भर रुक-रुक कर बारिश हुई। बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। बारिश में मलबा आने से जिले की अल्मियाकांडे- देहुली मोटर मार्ग, तारखेत-यूनी मोटर मार्ग, चरपति – रिखी, पंतगांव- सिमलधर, भुजन-पखोरा, बासोली- पोखरी- नायधोल मोटर मार्ग बंद हैं। प्रशासन ने सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी लगाई हैं।
पिछले 24 घंटों में अल्मोड़ा में 11 मिमी, रानीखेत में पांच मिमी, द्वाराहाट में 19 मिमी, चौखुटिया में तीन मिमी, सोमेश्वर में 7.8 मिमी, जागेश्वर में 9.5 मिमी, टकुला में 9.5 मिमी, भैंसियाछना में 25 मिमी, सल्ट में 56.5 मिमी रही। कोसी बैराज का जल स्तर 1131.80 मीटर, रामगंगा का जल स्तर 921.900 मीटर रिकार्ड किया गया। अधिकतम तापमान डिग्री 28 सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
बारिश में मलबा आने से कई सड़के बंद
RELATED ARTICLES