पिथौरागढ़। जनपद में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने लोगों को मास्क भी बांटे। कर्मियों ने कहा वर्तमान में कोरोना तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। उन्होंने लोगों से अपनी और परिवार की सुरक्षा के लिए बाजार में आवाजाही के दौरान नियमित तौर पर मास्क पहनने को कहा है।