Saturday, January 11, 2025
Homeउत्तराखण्डजलस्तर में मामूली कमी, 28 गांव पानी से घिरे

जलस्तर में मामूली कमी, 28 गांव पानी से घिरे

बिसवां (सीतापुर)। कई माह से गांव में जलभराव की समस्या से परेशान महिलाओं ने ब्लॉक पहुंचकर मुख्य गेट पर ताला लगा दिया। पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं मानीं। इसके बाद बीडीओ ने गांव से जल्द पानी निकलवाने का आश्वासन देकर सभी को शांत कराया। बिसवां बलॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत बेलझरिया में मिर्जापुर रोड और गांव के अंदर कई महीनों से जलभराव है। इससे परेशान महिलाओं का आक्रोश मंगलवार को फूट पड़ा। महिलाओं ने बिसवां ब्लॉक के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया और जलभराव की समस्या से निजात न मिलने तक प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी। ग्रामीण महिलाओं में नमिता मिश्रा, अनामिका, रेखा, राजरानी, राजेश्वरी, मायावती, रामबेटी, सीमा, नंदरानी आदि ने बताया कि उनके गांव के अंदर और रास्ते पर जलभराव बना रहता है।
गंदा पानी घरों में प्रवेश करता है, जिससे संक्रामक रोग से ग्रसित होने की संभावना बढ़ रही है। ग्रामीणों का निकलना दुश्वार हो गया है। बच्चों को स्कूल जाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सभी ने दो दिन पूर्व तहसील का घेराव किया था। जिस पर तहसीलदार अबिचल प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान कराने की बात कही थी। इसके बाद भी समाधान न होने पर महिलाएं ब्लॉक पहुंच गईं। बीडीओ ऐश्वर्य यादव, एडीओ पंचायत अम्बिका प्रसाद व प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह के साथ पंचायत सेक्रेटरी, ग्राम प्रधान एवं अन्य ब्लाक कर्मी मौके पर पहुंचे। सभी को समझाने का प्रयास किया। बीडीओ ने बताया कि तहसील से राजस्व कर्मियों की टीम आ रही है। जेसीबी बुलाकर जल्द ही गांव में जलभराव समस्या का निदान किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments