गदरपुर। एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व और पालिका प्रशासन की टीम ने नगर के दो गोदामों में छापामार कर साढ़े चार क्विंटल से अधिक प्रतिबंधित पॉलीथिन और थर्माकोल से बनी सामग्री जब्त की। टीम ने दोनों गोदाम स्वामियों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। मंगलवार को एसडीएम राकेश चंद तिवारी के नेतृत्व में तहसीलदार देवेंद्र सिंह बिष्ट और पालिका के ईओ प्रवीण कुमार सक्सेना की टीम ने नगर की आवास विकास कॉलोनी में सतीश कुमार के गोदाम में छापा मारकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की।
इसके बाद टीम ने कुंज विहार कॉलोनी में सोनू तनेजा के गोदाम में छापा मारा और भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन और थर्माकोल से बनी सामग्री जब्त की जिसका वजन चार क्विंटल 57 किलो निकला। चेकिंग की जानकारी पर व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़, कोषाध्यक्ष राहुल अनेजा एवं युवा व्यापार मंडल महामंत्री नितिन छाबड़ा भी मौके पर पहुंचे लेकिन अधिकारियों ने उनको शासनादेश के अनुरूप कार्रवाई करने की बात कही। एसडीएम राकेश चंद तिवारी ने बताया कि दोनों गोदाम स्वामियों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इस दौरान कानूनगो गरीब सिंह राणा, लेखपाल मुकेश कुमार, सिपाही रविंद्र सिंह, दीपक जोशी, जुगल किशोर गुप्ता, सीताराम सिंह, जयपाल शर्मा, विजेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, राजेंद्र कुमार अरुण कुमार आदि थे।
साढ़े चार क्विंटल से अधिक प्रतिबंधित पॉलीथिन और थर्माकोल से बनी सामग्री जब्त
RELATED ARTICLES