Monday, November 4, 2024
Homeउत्तराखण्डवैक्सीन न पहुंचने से बच्चों को नहीं लगे टीके

वैक्सीन न पहुंचने से बच्चों को नहीं लगे टीके

लोहाघाट (चंपावत)। राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के मौके पर उप जिला अस्पताल में 12 से 14 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं का टीकाकरण नहीं हो सका। इससे छात्र-छात्राओं को निराश होना पड़ा। बुधवार से 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों को कोरोना से बचाव के लिए टीके लगाए जाने थे। टीका लगने की जानकारी मिलने के बाद कुछ बच्चे उप जिला अस्पताल लोहाघाट पहुंचे लेकिन टीके न लगने से वह निराश होकर लौट गए। उप जिला अस्पताल के बीपीएम राकेश पंत ने बताया कि रुद्रपुर से वैक्सीन नहीं पहुंच पाने के चलते बच्चों का टीकाकरण शुरू नहीं हो सका। लोहाघाट ब्लाक में करीब ढाई हजार बच्चों को वैक्सीन लगाई जानी है। प्राथमिक चिकित्सा केंद्र बाराकोट में भी छात्र-छात्राओं को टीका नहीं लगाया जा सका। बाराकोट में वैक्सीन पहुंच चुकी हैं। अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.मंजीत सिंह ने बताया कि बाराकोट ब्लाक में करीब आठ सौ छात्र-छात्राओं को वैक्सीन लगाई जानी है। उन्होंने बताया कि बच्चों को स्कूल में वैक्सीन लगाई जानी है, होली अवकाश के चलते बच्चों के विद्यालय में न होने पर अब 21 मार्च से वैक्सीन लगाई जाएंगी।
गर्भवतियों का टीकाकरण किया
गंगोलीहाट (पिथौरागढ़)। राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस पर सीएचसी में गर्भवतियों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण का शुभारंभ प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. नसीमा बानो और महिला बेसिक हेल्थ वर्कर प्रेमा देउपा ने केक काटकर किया। इस मौके पर कस्तूरबा गांधी इंटर कॉलेज आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को टीकाकरण का महत्व बताया। संचालन ब्लॉक समन्वयक कल्याण मेहता ने किया। इस मौके पर आशा, एएनएम समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
12-14 वर्ष आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण शुरू
चंपावत। राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर चंपावत जिले में 12-14 वर्ष आयु वर्ग के सभी लाभार्थियों के लिए मुफ्त कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत की गई। उदयन स्कूल में डीएम विनीत तोमर ने दीप प्रज्ज्वलित कर टीकाकरण का शुभारंभ किया। इस दौरान 76 बच्चों का टीकाकरण किया गया।
डीएम ने बताया कि सभी सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्रों पर आज से बच्चों को दी जाने वाली कॉर्बेवैक्स वैक्सीन बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड, हैदराबाद ने तैयार की है। टीकाकरण केंद्र पर जाकर वैक्सीन ली जा सकती है। सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि टीके लगवाने के दिन अगर बच्चा मामूली रूप से बीमार रहे मसलन सर्दी-जुकाम, दस्त या किसी अन्य बीमारी से पीड़ित हो तब भी उसे समयानुसार टीके लगवाना सुरक्षित है। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने पर एएनएम नारायणी बिष्ट, आशा कार्यकर्ता प्रमिला जोशी और संगीता प्रहरी को सम्मानित किया गया। वहां एसीएमओ डॉ.इंद्रजीत पांडेय, डॉ. मनीष बिष्ट आदि थे।
पाटी पीएचसी में भी मनाया राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस
पाटी (चंपावत)। पाटी पीएचसी में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस मनाया गया। इस दौरान अस्पताल स्टाफ और एएनएम, आशाओं ने केक काटा। बुधवार को पाटी पीएचसी में हुए कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एएनएम और आशा को पुरस्कृत किया गया। वहां चिकित्सा प्रभारी डॉ. ज्ञानेश्वर यादव, फार्मेसिस्ट प्रकाश सिंह खड़ायत, डॉ. मनीषा, रंजीत मेहता, पुष्पा जोशी, पूजा धानिक आदि थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments