Monday, January 13, 2025
Homeउत्तराखण्डमुश्किल भरी डगर पर, चलें संभलकर

मुश्किल भरी डगर पर, चलें संभलकर

नैनीताल। मानसून सीजन में अगर आप पहाड़ की यात्रा पर हैं तो जरा संभलकर चलें, क्योंकि कई पहाड़ियों पर छोटे-बड़े बोल्डर अटके हैं जो कभी भी जानलेवा साबित हो सकते हैं। पिछले वर्षों के दौरान बरसाती सीजन में अलग-अलग सड़कों में बोल्डर गिरने से कई बड़े हादसे हो चुके हैं। खतरे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोहाली व भौर्या बैंड पर बिन बारिश ही पत्थरों की बरसात होने लगती है। अमर उजाला ने शनिवार को पांच प्रमुख सड़कों पर बोल्डर गिरने की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों की पड़ताल की तो बीस से अधिक ऐसे स्थान नजर आए जहां हर वक्त पहाड़ी से बोल्डर गिरने का खतरा बना हुआ है।
यहां गिरते हैं बोल्डर
1- भीमताल-रानीबाग रोड पर गुलाबघाटी, सलड़ी और बोहराकून
2- भीमताल-भवाली रोड पर फरसौली के समीप
3- नैनीताल-हल्द्वानी रोड पर भेड़िया पखान, दोगांव के पास, आमपड़ाव, नैनागांव, बल्दियाखान व हनुमानगढ़ी
4- नैनीताल-कालाढ़ूंगी रोड पर घटगड़ के पास, नारायण नगर व बारापत्थर क्षेत्र
5- भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में पाडली, रातीघाट, दोपाखी, भोर्या बैंड, लोहाली की पहाड़ी, जौरासी व काकड़ीघाट।
== कोट ===
बरसात में कई सड़कों में भूस्खलन होता रहा है और पत्थर व बोल्डर भी गिरते रहे हैं। इस स्थिति को देखते हुए संबंधित विभाग और संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। मौसम खराब होने की स्थिति में वाहनों की आवाजाही सुरक्षित तरीके से हो इस संबंध में अधिकारियों को पहले ही निर्देश जारी किए जा चुके हैं। ताकि किसी तरह का कोई हादसा न हो। – धीराज सिंह गर्ब्याल, डीएम नैनीताल।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments