Friday, September 20, 2024
HomeUncategorizedहोली पर ट्रेनें फुल होने से 200 तक पहुंची वेटिंग लिस्ट, जानिए...

होली पर ट्रेनें फुल होने से 200 तक पहुंची वेटिंग लिस्ट, जानिए कौन सी ट्रेन में कितनी सीटें फुल

यदि आप होली पर ट्रेन से घर जाने की सोच रहे हैं तो अपना प्लान बदल लीजिए। लंबी दूरी की ट्रेनों में होली के आसपास की तिथियों में वेटिंग 200 के करीब पहुंच गई है। टिकट की आस में रेलवे स्टेशन के आरक्षण केंद्र से यात्री मायूस लौट रहे हैं। अब यात्रियों के सामने तत्काल आरक्षण का विकल्प बचा है। रेलवे प्रशासन की ओर से अभी तक होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा नहीं हुई है।
हरिद्वार और आसपास क्षेत्रों में बड़ी संख्या में बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश आदि क्षेत्रों के कामगार रहते हैं। जो सिडकुल के अलावा विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में लगी इकाइयों में काम करते हैं। पर्व, त्योहारों पर इनमें अधिकांश लोग अपने घरों को जाते हैं। होली का त्यौहार 18 मार्च को है, लेकिन ट्रेनों में रेल आरक्षण की मारामारी है। कंफर्म टिकट न मिलने से यात्री मायूस लौट रहे हैं।
सबसे ज्यादा मारामारी हावड़ा रूट की कुंभ एक्सप्रेस, उपासना एक्सप्रेस, देहरादून-मुजफ्फरपुर और देहरादून-गोरखपुर-राप्ती गंगा एक्सप्रेस में है। जनता एक्सप्रेस के अलावा दून एक्सप्रेस में भी कंफर्म टिकट की मारामारी है। जनता और दून एक्सप्रेस में वेटिंग 200 के करीब चल रही है। वहीं अन्य ट्रेनों में भी वेटिंग सौ से डेढ़ सौ के आसपास है। अभी तक होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा नहीं हुई है।
इन ट्रेनों में है इतनी वेटिंग
दून एक्सप्रेस (13010) 15 मार्च-192, 16 मार्च-197 वेटिंग।
जनता एक्सप्रेस (14266) 15 मार्च- 128, 16 मार्च-176, 17 मार्च-53 वेटिंग।
कुंभ एक्सप्रेस (12370) 15 मार्च -122 वेटिंग।
उपासना एक्सप्रेस (12328) 16 मार्च- 117 वेटिंग।
देहरादून मुज्जफरपुर एक्सप्रेस (15002) 12 मार्च- 152 वेटिंग।
राप्ती गंगा एक्सप्रेस (15006) 15 मार्च- 140 वेटिंग। नोट: क्लास स्लीपर में।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments