रुद्रपुर। 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग तक के लोगों को शुक्रवार से बूस्टर लगाने का अभियान शुरू हो गया। रुद्रपुर में पहले दिन 318 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई। जिले में इस आयु वर्ग के करीब सात लाख 90 हजार लोगों को बूस्टर डोज लगनी है। रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहे टीकाकरण केंद्र पर सुबह करीब 10 बजे से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगों को बूस्टर डोज लगनी शुरू हुई। शाम करीब पांच बजे तक लोगों को बूस्टर डोज लगी। वहीं ठीक से जानकारी न होने के कारण पहले दिन अधिक लोग बूस्टर डोज लगवाने के लिए नहीं पहुंचे। रुद्रपुर की टीकाकरण प्रभारी दीपा जोशी ने कहा कि रुद्रपुर में पहले दिन 318 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई। इधर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. तपन शर्मा ने बताया कि जिले में पूर्व में बनाए गए सभी टीकाकरण केंद्रों पर बूस्टर डोज लगाई जा रही है। अधिक से अधिक लोगों को बूस्टर डोज लगवाने के लिए टीकारकण केंद्र में पहुंचने की अपील की जा रही है।
पहले दिन 530 लोगों को लगी बूस्टर डोज
काशीपुर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 18 वर्ष से ऊपर सभी को निशुल्क बूस्टर डोज अभियान के तहत पहले दिन तीन केंद्रों पर 530 बूस्टर डोज लगाई। शुक्रवार को एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय के कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत साहनी ने बताया कि प्रदेश में 18 से 59 वर्ष के लोगों को कोविड-19 टीके की बूस्टर डोज निशुल्क लग रही है। अभियान के पहले दिन एलडी भट्ट अस्पताल में 196, अग्रवाल सभा में 255, पीएचसी नारायण नगर में 79 लोगों को निशुल्क बूस्टर डोज लगाई गई। अभियान75 दिनों तक चलेगा। अब तक बुजुर्गों, हेल्थ वर्करों, फ्रंट लाइन वर्करों को निशुल्क डोज लग रही थी। इसके अलावा जीजीआईसी में 171, किसान इंटर कॉलेज में 300, सेंट मेरी स्कूल में 112 कुल 583 छात्र-छात्राओं का टीकाकरण किया गया। टीम में धनवीर रावत, जीएनएम जूबी, आरती, राधा, एएनएम सुषमा वर्मा, मुनी देवी और सीमा रानी मौजूद रहे।
पहले दिन 318 लोगों ने लगाई बूस्टर डोज
RELATED ARTICLES