Saturday, November 2, 2024
Homeउत्तराखण्डको-ऑपरेटिव बैंक भर्ती में धांधली, तीन अफसरों ने चूक पकड़ी नहीं या...

को-ऑपरेटिव बैंक भर्ती में धांधली, तीन अफसरों ने चूक पकड़ी नहीं या अनदेखी की

देहरादून जिला सहकारी बैंक (को-ऑपरेटिव बैंक) में हुई चतुर्थ श्रेणी (सुरक्षा गार्ड) भर्ती में सीनियर अधिकारियों से भी चूक हुई है। जांच में सामने आया है कि भर्ती की मॉनीटरिंग के लिए मुख्यालय से तीन वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन वह भर्ती के रिजल्ट में गड़बड़ी नहीं पकड़ पाए। सवाल यह खड़ा हो रहा है कि अधिकारियों से चूक हुई है या फिर इन गलतियों को नजरअंदाज किया गया।दरअसल, भर्ती प्रक्रिया के बाद रिजल्ट जारी करने से पहले सहकारिता विभाग की ओर से तीन वरिष्ठ अधिकारियों को यह जिम्मेदारी देते हुए मॉनीटरिंग करने के लिए कहा गया था। इन अधिकारियों की जिम्मेदारी थी कि भर्ती में हुई खामियों को पकड़ा जा सके। पहले ही भर्ती विवादों में थी, जिस कारण मॉनीटरिंग के लिए टीम बनाई गई। देहरादून में 60 अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी कर दिया गया और इनमें से 57 की ज्वाइनिंग भी करा दी गई। ज्वाइनिंग के बाद भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी सामने आई। इसे लेकर अब नए-नए खुलासे हो रहे हैं। मामले की जांच चल रही है। प्रारंभिक जांच में बड़ी खामियां मिल रही हैं। आरोप है कि कॉ-ओपरेटिव बैंक भर्ती में रिश्तेदारों और चहेतों का चयन किया गया। सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर इन तीन अधिकारियों ने रिजल्ट में हुई खामियों क्यों नहीं पकड़ा या फिर नजरअंदाज किया गया। जांच टीम में शामिल गढ़वाल उपनिबंधक मान सिंह सैनी ने कहा कि सभी पहलुओं पर जांच जारी है। जिस स्तर पर भी खामी है, उसे रिपोर्ट में शामिल किया जा रहा है।
बेरोजगारों ने सचिवालय कूच की चेतावनी दी
देहरादून। समूह ग परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रणाली के खिलाफ बेरोजगारों ने 13 अप्रैल को सचिवालय घेराव की चेतावनी दी है। गत सात अप्रैल को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने स्नातक स्तरीय परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था। बेरोजगारों ने आरोप लगाया कि रिजल्ट में काफी अनियमितता देखने को मिली है। तीनों पालियों में करायी गयी इस परीक्षा में कई सही प्रश्न को बाद में डिलीट कर दिया गया। जबकि कई गलत उत्तर को आयोग द्वारा संशोधित उत्तर कुंजी में सही मान लिया गया। देवभूमि बेरोजगार मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि मुुख्यमंत्री तत्काल इस परीक्षा की उच्च स्तरीय जांच उत्तराखंड हाईकोर्ट के अधीन कराएं। इधर, आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने इस तरह के सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि परीक्षा पूरी तरह पारदर्शी तरीके से कराई गई है। नॉर्मलाईजेशन एक सामान्य प्रक्रिया है, जो देश की सभी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में अपनाई जाती है।
भर्ती घोटाले की हो उच्च स्तरीय जांच: जोशी
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव महेश जोशी ने सहकारिता विभाग में हुई भर्ती में घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि जीरो टॉलरेंस की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। इनका सरकारी तंत्र पर कोई नियंत्रण नहीं है सरकार की नाक के नीचे भ्रष्टाचार पनप रहा है। उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग में भर्ती घोटाले से ये साबित होता है कि अफसरशाही की मिली भगत से अपने लोगों को फायदा पहुंचाने को ये भर्तियां की गई।
अभी तक नहीं दी सीसीटीवी फुटेज
देहरादून। ज्वाइनिंग देने के बाद जांच टीम की ओर से बैंकों की सीसीटीवी फुटेज तलब की थी, लेकिन अभी तक फुटेज उपलब्ध नहीं कराई गई हैं। देहरादून डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक की सीसीटीवी फुटेज तलब की गई थी। फुटेज इसलिए तलब की गई हैं, ताकि यह साफ हो जाए कि कागज में लिखी ज्वाइनिंग के दिन चयनित अभ्यर्थी ने ज्वाइनिंग ली है या नहीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments