काशीपुर। बैनामा पंजीकरण में नए नियम लागू करने से अधिवक्ताओं का आक्रोश भड़क उठा। अधिवक्ताओं ने प्रभारी उपनिबंधक का घेराव कर नए नियमों का विरोध किया। काशीपुर के उपनिबंधक कार्यालय में बैनामे पंजीकृत कराने पहुंचे अधिवक्ताओं को बताया गया कि बैनामे पर गवाही देने वाले व्यक्तियों की आईडी भी अनिवार्य रूप से लगाई जाएगी। क्रेता और विक्रेता को आईडी के साथ पूर्ण विवरण देना होगा। नए आदेश के विरोध में शनिवार को तहसील के अधिवक्ताओं ने सब रजिस्ट्रार कार्यालय का घेराव किया। उन्होंने प्रभारी सब रजिस्ट्रार प्रकाश बिष्ट से समस्या सुलझाने की मांग की। कहा कि नए नियम लागू होने पर रजिस्ट्री संबंधी प्रक्रिया को नए सिरे से समझना होगा। ऐसे में बार-बार रजिस्ट्रियां लौटाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। दस्तावेजों की संख्या बढ़ने से रजिस्ट्री का खर्च भी बढ़ेगा। उनका कहना था कि बैनामे में दस्तावेज लेखक आदि को गवाह की मान्यता न दी जाए ताकी मामला कोर्ट या थाने में जाने पर अधिवक्ताओं को परेशानी का सामना न करना पड़े। वहां अधिवक्ता अक्षय कुमार नायक, पवन कुमार, सुधीर चौहान, सुनील यादव, रोहित अरोरा, नरेश पाल, मनोज कुमार जोशी, शादाब हुसैन अशरफी आदि थे।
बैनामे के नए नियम लागू करने का विरोध, प्रभारी सब रजिस्ट्रार को घेरा
RELATED ARTICLES