भवाली (नैनीताल)। भीमताल ब्लॉक के तल्ला तिरछाखेत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को एक भी शिक्षक नहीं आया। शिक्षक के नहीं आने से बच्चे परेशान रहे। विद्यालय में कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चे शिक्षक का इंतजार करते रहे। दोपहर तक कोई शिक्षक नहीं आया। विद्यालय में तैनात भोजन माता खिला देवी बच्चों को संभालती रही। शिक्षकों के विद्यालय नहीं आने पर ग्राम प्रधान विनोद आर्या और क्षेत्र पंचायत सदस्य कमल गोस्वामी ने विद्यालय का मौका मुआयना किया। उन्होंने पाया कि विद्यालय में बच्चे शिक्षक के इंतजार में बैठे थे। बच्चों को भोजनमाता के देख रही थी।
उन्होंने ब्लॉक प्रमुख को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूर्व में विद्यालय में दो शिक्षिकाएं थी एक का स्थानांतरण हो गया है और एक छुट्टी पर है। मंगलवार को विद्यालय में किसी शिक्षक के नहीं आने अभिभावक भी परेशान रहे। खंड शिक्षाधिकारी मान सिंह ने बताया कि विद्यालय में दो शिक्षक थे। इनमें से एक का तबादला हुआ है। एक शिक्षक छुट्टी पर थे मगर उन्हें विद्यालय जाने का आदेश दिया गया था। बृहस्पतिवार से विद्यालय में शिक्षक तैनात रहेंगे।
कोट
मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। विद्यालय में शिक्षक अगर छुट्टी पर था तो पास स्थित जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों ने विद्यालय को देखना चाहिए था। मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक को जांच करने के लिए कहा जाएगा। – केएस रावत मुख्य शिक्षा अधिकारी, नैनीताल।
स्कूल में शिक्षक के नहीं आने से बच्चे रहे परेशान
RELATED ARTICLES