Saturday, December 14, 2024
Homeउत्तराखण्डचुनावी ड्यूटी में लगीं रोडवेज बसें, दिल्ली सहित इन रूटों पर यात्री...

चुनावी ड्यूटी में लगीं रोडवेज बसें, दिल्ली सहित इन रूटों पर यात्री परेशान

विधानसभा चुनाव में लगी फोर्स और अन्य स्टाफ के लिए रोडवेज बसों को भेजने के बाद यात्रियों के सामने परेशानी खड़ी होने लगी है। दिल्ली, देहरादून, यूपी सहित विभिन्न रूटों के यात्रियों को बसों के लिए बस अड्डे पर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। डिपो में बसों की संख्या कम होने से अब एक रूट से बस के लौटने या फिर दूसरे राज्य की बस आने तक यात्रियों को इंतजार के लिए बस अड्डे पर खड़ा होना पड़ रहा है।
उत्तराखंड परिवहन निगम (रोडवेज) की हरिद्वार डिपो से करीब 55 बसों को चुनाव ड्यूटी में भेजा गया है। पांच फरवरी के बाद से रोडवेज बसों को जिला मुख्यालय भेजना शुरू कर दिया गया था। हरिद्वार डिपो में करीब 50 बसें निगम है। जबकि 56 अंडरटेकिंग बसें हैं। ऐसे में 55 बसें चुनाव ड्यूटी में लगने के बाद दिल्ली, पंजाब के साथ ही गाजियाबाद, मेरठ और पर्वतीय रूट के उत्तरकाशी, जोशीमठ के अलावा देहरादून आदि रूटों पर परेशानी खड़ी होने लगी है। इसकी बानकी बस अड्डे पर गुरुवार को देखने को मिली। यात्री बस अड्डा परिसर और बाहर बसों के इंतजार में खड़े दिखे। सबसे अधिक यात्री दिल्ली रूट के थे। दिल्ली रूट के लिए एक भी बस अड्डे पर न होने से यात्री इधर-उधर पूछताछ काउंटरों पर जानकारी लेते नजर आए। उत्तराखंड परिवहन निगम के सहायक महाप्रबंधक प्रतीक जैन का कहना है कि डिपो में मौजूद सभी बसों को रूटों पर भेजा जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments