काशीपुर। कुछ दिनों से राज्य के कुछ शहरों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बावजूद आम लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं। लोग सार्वजनिक स्थलों पर भी मास्क लगाए बिना घूम रहे हैं। संक्रमण बढ़ने के कारण अब अस्पताल प्रशासन ने जांच बढ़ा दी है।
देहरादून समेत कई शहरों में कुछ दिनों में संक्रमितों की संख्या बढ़ने पर स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता से सावधानी बरतने की अपील की है। इसके बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं। इससे संक्रमण बढ़ने का खतरा है। एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय के कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत साहनी ने बताया कि पहले रोजाना 15-20 लोगों की आरटीपीसीआर या एंटीजन टेस्ट हो रहे थे। अब इसे बढ़ाकर 70 से 80 जांच तक पहुंचाया जा रहा है। इनमें से रोज एक-दो लोग संक्रमित मिल रहे हैं। क्षेत्र में आठ-नौ लोग होम आइसोलेट हैं जिनकी देखभाल स्वास्थ्य विभाग कर रहा है। स्टाफ कम होने के कारण उच्चाधिकारियों से और स्टाफ की मांग की गई है। विभागीय निर्देशानुसार क्षेत्र में सैंपलिंग बढ़ाई गई है। नियमित क्षेत्र के मुख्य अस्पताल समेत सीएचसी, पीएचसी, एपीएचसी पर टीकाकरण किया जा रहा है। लोगों को स्वयं जागरूक होकर मास्क का नियमित रूप से प्रयोग करना चाहिए। – डॉ. कैमाश राणा, सीएमएस, एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय, काशीपुर।
सरकारी अस्पताल में बिना मास्क के घूम रहे लोग
RELATED ARTICLES