Friday, October 11, 2024
Homeउत्तराखण्डजहरखुरानों ने लूटी 27 हजार की नकदी

जहरखुरानों ने लूटी 27 हजार की नकदी

टनकपुर। जहरखुरानों ने एक नेपाली नागरिक से 27 हजार की नकदी और एक मोबाइल फोन लूट लिया। बेहोशी की हालत में 108 के जरिए बनबसा रोडवेज से टनकपुर उप-जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
गुरूवार को बैतड़ी निवासी किशन(47) पुत्र जय बहादुर के पास से जहरखुरानों ने 27 हजार की नकदी लूट ली। किशन ने बताया कि वह लुधियाना में नौकरी करता है। बीते बुधवार को वह रोडवेज की हरिद्वार-टनकपुर की गाड़ी में बैठकर आया था। उसने बताया कि किसी दूसरे नेपाली नागरिक ने ही कुछ खिलाया था। जिसके बाद वह बेहोश हो गया था। उसने बताया कि उसके पास 27हजार की नकदी और मोबाइल था। अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक किशन को बनबसा रोडवेज के पास से 108 के जरिए उप-जिला अस्पताल लाया गया। यहां उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments