Sunday, November 24, 2024
Homeउत्तराखण्डफिक्स्ड डिपॉजिट से ज्यादा रिटर्न, शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव को देखते हुए...

फिक्स्ड डिपॉजिट से ज्यादा रिटर्न, शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव को देखते हुए निवेश शुरू करने का यह सही समय

रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण शेयर बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद पिछला वित्त वर्ष म्यूचुअल फंड के लिए बेहतर रहा है। इस दौरान सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के जरिये म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश 29 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड 1,12,238 करोड़ रुपये पहुंच गया। अगर आप की कम जोखिम लेने की क्षमता है और फिक्स्ड डिपॉजिट से बेहतर रिटर्न चाहते हैं तो एसआईपी के जरिये म्यूचुअल फंड में निवेश करने के साथ नए वित्त वर्ष 2022-23 की शुरुआत कर सकते हैं। इन योजनाओं में निवेश करते समय बतौर निवेशक यह जरूर देखें कि फंड ने पिछले तीन या पांच साल में कितना रिटर्न दिया है। उसका कुल एसेट और एक्सपेंस रेश्यो कितना है। निवेश सलाहकारों का कहना है कि बाजारों के मौजूदा हालात को देखते हुए एसआईपी शुरू करने का सही समय है। नए निवेशक हालिया उतार-चढ़ाव का लाभ उठाकर निवेश के लिए बेहतर योजना का चुनाव कर सकते हैं। बता दें कि 2021-22 में एसआईपी के जरिये म्यूचुअल फंड में निवेश 29 फीसदी बढ़ा है।
तीन साल में पांच फंडों ने दिया सर्वाधिक मुनाफा

कोटक स्मॉल कैप
श्रेणी : स्मॉल कैप
रिटर्न : 33.49 फीसदी
10,000 रुपये मासिक एसआईपी पर रिटर्न : 6.81 लाख रुपये
कुल एसेट : 6,660 करोड़ रुपये
एक्सपेंस रेश्यो : 0.49 फीसदी

केनरा रोबेको
श्रेणी : स्मॉल कैप
रिटर्न : 34.56 फीसदी
10,000 रुपये मासिक एसआईपी पर रिटर्न : 7.33 लाख रुपये
कुल एसेट : 2,024 करोड़ रुपये
एक्सपेंस रेश्यो : 0.48 फीसदी

पीजीआईएम इंडिया
श्रेणी : मिड कैप
रिटर्न : 34.53 फीसदी
10,000 रुपये मासिक एसआईपी पर रिटर्न : 6.70 लाख रुपये
कुल एसेट : 4,360 करोड़ रुपये
एक्सपेंस रेश्यो : 0.46 फीसदी
पुराने निवेशक बढ़ा सकते हैं यूनिट
निवेश सलाहकार स्वीटी मनोज जैन का कहना है कि नए निवेशकों के अलावा अगर आप पुराने निवेशक हैं तो बाजार के हालिया उतार-चढ़ाव का फायदा उठाकर अपनी यूनिट बढ़ा सकते हैं। जोखिम लेने की क्षमता के साथ नए निवेशक लंबी अवधि के लिए मिड कैप, लार्ज कैप और स्मॉल कैप श्रेणी में बेहतर योजना का चुनाव कर सकते हैं। अगर जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं तो इक्विटी सेविंग्स और हाइब्रिड योजनाओं में निवेश कर सकते हैं।
निवेश के कुछ फायदे
एसआईपी शुरू करने से आप हर महीने बचत करना सीख जाते हैं।
एसआईपी के जरिये लंबी अवधि में निवेश कर कंपाउंडिंग का लाभ उठा सकते हैं।
एकमुश्त निवेश के बजाय हर महीने पैसा लगाने से जेब पर दबाव कम पड़ता है।
फंड मैनेजर के अनुभवों की जानकारी जरूरी
एसआईपी के जरिये म्यूचुअल फंडों में पैसा लगाने से पहले निवेशक को यह जरूर देखना चाहिए कि म्यूचुअल फंड कंपनी किस सेक्टर में निवेश कर रही है। पिछला प्रदर्शन कैसा रहा है। साथ ही संबंधित फंड मैनेजर और उसके अनुभवों के बारे में भी जानकारी रखनी जरूरी है। इससे आपके निवेश पर जोखिम कम हो जाता है। -अनुज गुप्ता, उपाध्यक्ष (रिसर्च), आईआईएफएल सिक्योरिटीज

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments