Sunday, January 12, 2025
Homeउत्तराखण्डसोभाग्य, दीनदायल योजना से 22318 को दी है बिजली सुविधा

सोभाग्य, दीनदायल योजना से 22318 को दी है बिजली सुविधा

नैनीताल। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ‘उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य पॉवर’ के तहत आयोजित कार्यक्रम में ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने बताया कि जिले में 22318 लाभार्थियों को सौभाग्य और दीनदयाल विद्युत योजना जोड़ा गया है। योजना के तहत लाभार्थियों के चिन्हीकरण का काम जारी है। सभी को बिजली सुविधा से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रूप से संबोधित किया। उन्होंने कई योजनाओं का शिलान्यास करते हुए देश के हर घर तक बिजली पहुंचाने का वादा जनता से किया। प्रधानमंत्री ने विभिन्न प्रदेशों से लाभार्थियों से सीधे संवाद भी किया।
शनिवार को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत नैनीताल के शैले हॉल में आयोजित उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य पावर के तहत दो दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, मेयर डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, पद्मश्री अनूप शाह, ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी, शांति मेहरा, डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल, मुख्य अभियंता यूपीसीएल कुमाऊं परिक्षेत्र अतुल सिंह गर्ब्याल, अधीक्षण अभियंता नवीन मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। इस मौके पर जिला नोडल अधिकारी उरेडा अखिलेश शर्मा, ऊर्जा निगम के ईई नितिन गर्खाल, ईओ संजय कुमार, एसडीओ मनोज तिवारी, जेई नवीन चंद्र, एसई डीके जोशी, एसई शेखर त्रिपाठी, ईई डीएस बिष्ट, डीडी पांगती, बीएम भट्ट, एसडीओ पर्यंक पांडे आदि मौजूद रहे।
निबंध प्रतियोगिता में हर्षिता अव्वल
नैनीताल। उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य पावर कार्यक्रम के दौरान हुई निबंध प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और नगद धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया। प्रथम स्थान पर रही हर्षिता भंडारी को 5100, द्वितीय रहे दिगंबर सिंह को 2500, तृतीय रहीं दिप्ती बहुखंडी को नगद पुरस्कार के रूप में 1500 रुपये दिए गए। इस मौके पर आंचल कला केंद्र हल्द्वानी के कलाकारों और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नैनीताल की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
कोट
सरकार लगातार विकास योजनाओं पर काम कर रही हैं। जिस तरह से देश में विद्युत पावर को बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है उससे देश की अर्थव्यवस्था भी सुधरेगी। प्रत्येक घर को बिजली की पहल के क्रम में सभी को संकल्प लेना चाहिए कि विद्युत बचाने में हम सभी योगदान दें – सरित आर्या, विधायक नैनीताल।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments