Thursday, November 21, 2024
Homeराष्ट्रीय समाचारआईएमएफ ने कहा- घट सकती है भारत की जीडीपी की विकास दर

आईएमएफ ने कहा- घट सकती है भारत की जीडीपी की विकास दर

अंतरराष्ट्रीय मौद्रिक कोष (आईएमएफ) ने वित्तवर्ष 2023 के लिए भारत की विकास दर में 80 बेसिस प्वॉइंट (बीपीएस) की कटौती की है। यह वृद्धि दर 8.2 फीसदी रह सकती है। इसने कहा है कि रूस-यूक्रेन के संकट के चलते खपत पर सीधा असर दिखेगा। इसने कहा है कि जापान की विकास दर इसी दौरान 90 बीपीएस घट सकती है। जापान की विकास दर 2.4 फीसदी रह सकती है। चीन ने सोमवार को 4.4 फीसदी वृद्धि की घोषणा की।
इन देशों की 2022-23 में ऐसी रहेगी विकास दर
जर्मनी 2.1%
इटली 2.3%
स्पेन 4.8%
कनाडा 3.9%
यूके 3.7%
अमेरिका 3.7%
भारत से रूस को निर्यात फिर शुरू
भारत ने रूस को फिर से निर्यात शुरू कर दिया है। फिलहाल जिन सामानों का निर्यात शुरू हुआ है उसमें चाय, चावल, फल और कॉफी आदि हैं। फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन के महानिदेशक अजय सहाय ने कहा कि रूस के सबसे बड़े बैंक के साथ लेन-देन शुरू होने से निर्यात चालू हुआ है। अभी तक गैर बासमती चावल के 60 कंटेनर भेजे गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments