Thursday, January 16, 2025
Homeउत्तराखण्डएक सप्ताह में कोरोना से दूसरी मौत

एक सप्ताह में कोरोना से दूसरी मौत

हल्द्वानी। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को जिले में 58 नये मरीज मिले। एसटीएच में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई। यह एक सप्ताह में एसटीएच में कोरोना से हुई दूसरी मौत है।मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि हल्द्वानी निवासी युवक का एसटीएच में उपचार चल रहा था। पिछले सात दिन से उसकी हालत नाजुक थी। जांच में उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसका रक्तचाप बढ़ा हुआ था और दोनों किडनियां भी खराब हो गईं थीं। मंगलवार रात करीब साढ़े 12 बजे उसने दम तोड़ दिया। बता दें कि नैनीताल जिले में कोरोना से एक सप्ताह के भीतर ये दूसरी मौत है। इधर, बुधवार को जिले में कोरोना के 58 नये मरीज मिले हैं। अब सक्रिय मरीजों की संख्या 238 पहुंच गई है। यहां 312 लोगों की कोरोना जांच के सैंपल लिए गए हैं। जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 238 हो गई है। 2942 लोगों को कोरोना की बूस्टर डोज लगाई गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments