Sunday, April 20, 2025
Homeउत्तराखण्डसड़क पर सीवेज बहा, यूआईडीएआई सर्वर लड़खड़ाया और बिजली दे रही झटका

सड़क पर सीवेज बहा, यूआईडीएआई सर्वर लड़खड़ाया और बिजली दे रही झटका

हल्द्वानी। नई आईटीआई को जाने वाले रास्ते पर कई जगह सीवर उफना गया, इसके चलते स्वामी कैंसर संस्थान से लेकर नीलकंठ अस्पताल तक सीवेज का तालाब बन गया। इससे उठती दुर्गंध और मार्ग पर गंदगी भरने से रोगी से लेकर राहगीर तक मार्ग से निकलना मुश्किल हो गया। इन सीवर लाइन में अवैध रूप से कई दिनों से सीवेज टैंकर को खाली किया जा रहा था, जिसको लेकर सरकारी अफसर आंख बंद किए हुए थे। लोगों की परेशानी यहीं पर खत्म नहीं हुई। यूआईडीएआई के सर्वर में दिक्कत आ रही है, इसके चलते 40 हजार राशन कार्ड धारक परेशान हैं। दुकानों पर लाइनें लग रही है। बिजली कटौती और फाल्ट के चलते कब बत्ती गुल हो जाए पता नहीं। यह सिलसिला भी कई दिनों से जारी है।
कई दिनों से बह रहा सीवेज, सिंचाई नहर में
हल्द्वानी। जल संस्थान की लापरवाही के कारण पांच हजार की सीवर के पानी पर चलने को विवश है। आईटीआई रोड पर सीवर लाइन चोक होने के कारण सड़क पर सीवर बह रहा है। यह बहते हुए सिंचाई नहर में जा रहा है। इससे पांच हजार की आबादी सीधे तौर पर परेशान है। हल्द्वानी शहर में चलने वाले प्राइवेट सीवर टैंकर चालक सीवर टैंक खाली करके आईटीआई रोड पर सीवर लाइन के मेन होल में डाल रहे हैं। जलसंस्थान के अधिकारियों को इसकी जानकारी होने के बाद भी वह इस पर रोक नहीं लगा रहे हैं। कई दिनों से मेन होल खुला था। सूत्रों के अनुसार इस मेन होल से ही सीवर लाइन में कचरा चला गया। इससे सीवर लाइन चोक हो गई। तीन दिन से ये सीवर लाइन चोक है। इसका गंदा पानी स्वामी राम कैंसर इंस्ट्ीट्यूट के सामने और सुशीला तिवारी के पीछे जाने वाली सड़क से होता हुआ यह गंदा पानी सिंचाई नहर में जाता रहा।
इस कारण सड़क पर चलने वाले लोगों के साथ-साथ, कैंसर अस्पताल में आने वाले मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उधर इसकी बदबू से सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती मरीजों को भी परेशानी उठानी पड़ी। वाहनों के पहियों से उछलने वाले पानी के छीटों से सड़क पर चलने वाले पैदल लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई लोग इन छीटों के कारण भीग भी गए। उधर जलसंस्थान की टीम दिन भर सीवर लाइन को खोलने में लगी रही। जलसंस्थान के सहायक अभियंता प्रमोद पांडे के अनुसार सीवर लाइन में कूड़ा फंसने के कारण लाइन चोक हो गई। लाइन चोक होने से इसका पानी सड़क पर बहने लगा। विभाग की टीम सीवर लाइन खोलने का प्रयास कर रही है।
यूआईडीएआई के सर्वर में आ रही है दिक्कत, 40 हजार राशन कार्ड धारक परेशान
हल्द्वानी। 15 दिन से यूआईडीएआई के सर्वर में आ रही दिक्कत के कारण जिले के 40 हजार राशन कार्ड धारकों को राशन नहीं मिल पा रहा है। सस्ता गल्ला की दुकानों में घंटे लाइन में लगने के बाद भी पूर्ति विभाग की मशीनें फिंगर प्रिंट नहीं ले रही है। सर्वर बार-बार फिंगर लगाने में टाइम आउट बता रहा है। इस कारण राशन कार्ड धारकों को राशन नहीं मिल पा रहा है। सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने बताया कि 15 दिन से यूआईडीएआई के सर्वर में तकनीकी दिक्कत आ रही है। बार-बार विभागीय अधिकारियों को बताने के बाद भी वह इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उधर वह राशन कार्ड धारकों को शत् प्रतिशत ऑनलाइन राशन बांटने का दबाब बना रहे हैं।
बृहस्पतिवार को पूर्ति विभाग के अधिकारियों के पास सर्वर की दिक्कत की 50 शिकायतें पहुंची। उधर हल्द्वानी निवासी रमेश जोशी ने बताया कि वह राशन के लिए सुबह 10 बजे से एक बजे तक लाइन में लगे रहे। इसके बाद भी उन्हें राशन नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा कि फिंगर लगाने पर मशीन में सर्वर टाइम आउट लिखा आ रहा है। सस्ता गल्ला विक्रेता ने नाम न छापने की शर्त में बताया कि इस बारे में वह पूर्ति निरीक्षक, डीएसओ को कई बार शिकायत कर चुके हैं। विभाग के ग्रुप में रोज शिकायत भेज रहे हैं। इसके बाद भी विभागीय अधिकारी जवाब नहीं दे रहे हैं। इस कारण राशन का वितरण नहीं हो पा रहा है। उधर राशन कार्ड धारक उनसे लड़ रहे हैं। पूति निरीक्षक रवि सनवाल का कहना है कि सर्वर में दिक्कत आने के कारण बायोमेट्रिक नहीं हो पा रहा है। इसकी शिकायत मिल रही है। शासन में इसको लेकर पत्राचार किया गया है। शासन को इस बारे में बताकर ऑफलाइन राशन वितरण की अनुमति मांगी गई है।
रोस्टिंग से घंटों बिजली आपूर्ति रही ठप
हल्द्वानी। बिजली फाल्ट और कटौती के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह पौने नौ बजे रोस्टिंग की गई जो पौने ग्यारह बजे तक जारी रही। सुबह बिजली नहीं होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गौलापार में शाम करीब छह बजे ट्रांसफार्मर खराब होने से कई इलाकों में आपूर्ति ठप हो गई। इसके चलते शाम को भी लोगों को राहत नहीं मिल पाई। एसडीओ नीरज पांडे ने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब हो गया था, जिसे बदल कर नया ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली की आवाजाही लगातार बनी है। कमोबेश हालत गर्मी के समय जैसे हो गए हैं। बिजली ठप होने से पेयजल की भी समस्या हो रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments