विजय कॉलोनी में दिल्ली से आए युवक, उसके साथी से मारपीट कर गहने लूट ले जाने के मामले में पुलिस ने 12 नामजद समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 14 फरवरी की रात को हुई इस घटना में 15 फरवरी को तहरीर दिए जाने पर शहर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया था। 16 फरवरी को कॉलोनी के लोग आक्रोश जताते हुए एसपी सिटी कार्यालय पहुंचे थे। एसपी सिटी के निर्देश पर यह केस दर्ज किया गया है।
उमा असवाल निवासी विजय कॉलोनी, हाथी बड़कला का बेटा रणजीत दिल्ली में रहता है। हाल में वह अपने परिवार संग दून आया हुआ है। 14 फरवरी की रात रणजीत के बेटे की तबीयत खराब हो गई। वह उसे उपचार के लिए पत्नी संग निजी अस्पताल लेकर गए। वहां से रात करीब पौने 12 बजे घर वापस लौट रहे थे। तभी घर के पास एक अन्य कार खड़ी थी। पीड़ित अपनी गाड़ी घर के पास लगा रहे थे। आरोप है कि इस दौरान कार सवारों ने रणजीत के साथ मारपीट कर दी। रणजीत की पत्नी रोती हुई घर पहुंची। इस दौरान रणजीत का दोस्त गौतम बीच बचाव को आया। उसके साथ भी मारपीट की गई। मारपीट में दोनों के सिर में गहरी चोट लगी। आरोप है कि इस दौरान बेटे की गाड़ी के दस्तावेज, गौतम की सोने की चेन, उमा की सोने की अंगूठी और कड़ा छीनकर आरोपी फरार हो गए। आरोप है कि कुछ देर बाद फिर वहां 80 से ज्यादा लोग इकट्ठा होकर पहुंचे और गाली गलौच की। उमा ने प्रकरण को लेकर 15 फरवरी का शहर कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी गिरफ्तार नहीं किए तो बुधवार शाम कॉलोनी के करीब 20 लोग एसपी सिटी कार्यालय पहुंचे थे। इसके बाद शहर कोतवाली पुलिस ने मामले में ऋषभ, दीपक, ज्योति, अमन, दिशु, लक्की, अमित, अनिल, आदित्य वशिष्ठ, आकाश, संध्या और जूही के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि मामले में पुलिस साक्ष्य जुटा रही है।
मारपीट और गहने लूटने के आरोप में 12 नामजद समेत कई पर मुकदमा
RELATED ARTICLES